शिल्पी का आरोप है कि उनके ससुर सीवी इनिस के अलावा मिशेल सिंह, और डोरिंडा इनिस ने मिलकर संस्था के कागजातों में हेरफेर करके पहले लाखों और फिर करोड़ों का गबन किया
Trending Photos
प्रयागराज: बहुजन समाज पार्टी से एमएलसी रह चुके सीवी इनिस समेत उनकी पत्नी और बेटी के खिलाफ वित्तीय अनियमितता का गंभीर आरोप लगाया है. इनिस पर ये आरोप उनकी ही विधवा बहू शिल्पी इनिस ने लगाया है. सेंट जान एकेडमी, रामपुर, औद्योगिक क्षेत्र के संस्थापक सदस्य सीवी इनिस और उनके परिवार पर उनकी विधवा बहू शिल्पी इनिस ने संस्था के नाम पर करोड़ों रुपये के गबन का मुकदमा दर्ज कराया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रामपुर ब्यौहरा स्थित सेंट जान एकेडमी स्कूल का संचालन सोसाइटी फार द प्रमोशन आफ द एजूकेशन एडवंचर स्पोर्ट्स एंड कर्न्सवेशन आफ इनवायरमेंट, फेयरीडेल इस्टेट के तहत होता है. जिसके अध्यक्ष पूर्व एमएलसी सीवी इनिस और सचिव उनके बेटे मिचेल इनिस थे. मिचेल इनिस की पत्नी शिल्पी इनिस संस्था में कार्यकारिणी सदस्य हैं.
बहू ने दी लिखित तहरीर
शिल्पी इनिस की शिकायत के मुताबिक 23 अगस्त 2016 को उनके पति की सड़क हादसे में मौत हो गई थी .उसके पांचवे दिन शिल्पी को उनके ससुर ने स्कूल के प्रिंसिपल पद से हटा दिया. उसके बाद संस्था के कागजों में धोखाधड़ी करके उनके ससुर सीवी इनिस के अलावा मिशेल सिंह और डोरिंडा इनिस ने मिलकर संस्था के कागजातों में हेरफेर की और फिर करोड़ों की रकम डकार गए.
इनिस परिवार पर दर्ज मुकदमा
शिल्पी की शिकायत पर औद्योगिक क्षेत्र थाने में 20 अगस्त को संस्था के अध्यक्ष सीवी इनिस, सचिव मिशेल सिंह और कोषाध्यक्ष डोरिंडा इनिस के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406 व 409 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. बता दें कि इससे पहले भी धोखाधड़ी के केस में ही सीवी इनिस जेल जा चुके हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
WATCH LIVE TV