Allahabad University Admission 2021: 11 सितंबर से शुरू होंगे नए सत्र के लिए आवेदन, जानिए डिटेल
Advertisement

Allahabad University Admission 2021: 11 सितंबर से शुरू होंगे नए सत्र के लिए आवेदन, जानिए डिटेल

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad university) में एडमिशन (Admission) लेने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर है. स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) दोनों के लिए नए सत्र में एडमिशन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होने जा रही है. 

Allahabad University Admission 2021: 11 सितंबर से शुरू होंगे नए सत्र के लिए आवेदन, जानिए डिटेल

Allahabad University Admission 2021: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad university) में एडमिशन (Admission) लेने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) दोनों के लिए नए सत्र में एडमिशन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होने जा रही है. छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. बता दें, कोविड के चलते यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया में देरी हुई है.

आवेदन की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर तय की गई है. प्रवेश परीक्षा अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में कराई जाएगी. इसके अलावा यूनिवर्सिटी का नया सत्र 18 अक्तूबर से शुरू होगा. प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में कराई जाएगी. प्रवेश परीक्षा प्रयागराज के अलावा लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, बरेली, आजमगढ़, पटना, भोपाल और नई दिल्ली में आयोजित कराई जाएगी. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट जरूर करें. 

बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्याल देश का एक प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालय है. यहां हर साल इलाहाबाद विवि और संघटक कॉलेजों को मिलाकर बड़ी संख्या में सीटों पर प्रवेश दिया जाता है. इनमें सबसे अधिक संख्या पूर्वी यूपी के स्टूडेंट्स की होती है. ऐसे में लंबे समय से इन स्टूडेंट्स को प्रवेश प्रक्रिया का इंतजार है.

WATCH LIVE TV

Trending news