मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के पुरवा गांव का है. यहां पर दबंगो ने 31 वर्षीय रामभरत श्रीवास्तव की बीती रात पीट-पीट कर हत्या कर दी.
Trending Photos
अमेठी: यूपी के अमेठी से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है. यहां पर बेखौफ दबंगों ने मामूली कहासुनी में एक युवक को पहले पेड़ से बांध कर पीटा, फिर कमरे में बंद करके जहर पिला दिया. मौके पर पहुंचे घरवाले उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.
जिस व्यापारी ने कोरोना से तोड़ा था दम, मौत के 20 दिन बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे लगा दी वैक्सीन!
घरवालों के सामने ही उसे पीटते हुए ले गए दबंग
मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के पुरवा गांव का है. यहां पर दबंगो ने 31 वर्षीय रामभरत श्रीवास्तव की बीती रात पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि घरवालों के सामने ही कुछ दबंद रामभरत को घर से पीटते हुए ले गए. उसे पेड़ बांधकर मारा और फिर कमरे में बंद कर पिटाई की. इसके बाद उसे जहर पिला दिया. परिजन जब वहां पहुंचे तो रामभरत अचेत अचेत अवस्था में मिला. आनन-फानन में उसे अमेठी सीएचसी लाया जाने लगा, लेकिन वहां पहुंचकर डॉक्टरों ने बिना इलाज ही उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. वहां पहुंचने पर प्राथमिक उपचार मिला और फिर लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. इस बीच रामभरत ने दम तोड़ दिया.
UP के 4 जिलों को मिले नये CMO, चिकित्सा अधिकारियों के भी हुए ट्रांसफर, जानें यहां
पुलिस जांच में जुटी
हैरानी की बात यह है कि इस दबंगों के पास इस वारदात को अंजाम देने की कोई खास वजह नहीं थी. वहीं पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने बताया कि गांव के नीलेश पांडेय और उमेश पांडेय से रामभरत का विवाद हो गया था. इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई. मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. शव को भी पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह वारदात क्यों की गई.
WATCH LIVE TV