अमेठी में 13 साल की बच्ची को घर से अगवा कर जबरन करा दी शादी, पुलिस बचा कर लाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand759752

अमेठी में 13 साल की बच्ची को घर से अगवा कर जबरन करा दी शादी, पुलिस बचा कर लाई

पीड़िता की मां ने बताया की बहु के भाई और मां के साथ आकर बेटी को किडनैप कर लिया. पीड़िता की मां का हाथ भी टूट गया और भाई को कुल्हाड़ी से मारा गया. 

सांकेतिक तस्वीर.

सतीश बरनवाल/ अमेठी: खून के बदले खून की बात तो अक्सर सुनने में आती रही है, लेकिन प्रदेश के अमेठी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां इस बार बहन के बदले बहन को किडनैप कर ले जाने और जबरन शादी किए जाने की घटना प्रकाश में आई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लड़की को बचा लिया गया है. बताया जा रहा है आरोपियों ने नाबालिग लड़की के मांग में सिंदूर भर दिया है.

NCW को शिकायत पत्र- ''प्रियंका गांधी के साथ बदसलूकी हुई, हाथरस पुलिस के खिलाफ हो कार्रवाई''

भाई के ससुराल वालों ने की मारपीट
मामला अमेठी थाना क्षेत्र के परसावा गांव का है. पीड़ित नाबालिग अनिता कोरी की मानें तो उसके घर पर भाई के ससुराल वाले गुड्डू कुमारी अपने बेटे के साथ आई और घर वालों को मारपीट कर उसे जबरदस्ती उठा ले गए. इसके बाद उसकी शादी करवा दी गई. आरोपी परिवार की बेटी ने पीड़िता के भाई से शादी कर ली है, इसलिए उसे जबरजस्ती ले जाकर शादी कर दी गई.

पीड़िता के भाई ने बताया कि उसके घर पर गाड़ी से 6 -7 लोग आए और उसकी मम्मी को मार-पीट कर बाकियों के भी मारा और बहन को जबरदस्ती गाड़ी में भर कर ले गए फिर और शादी करा दी.

हाथरस पीड़िता के​ लिए BJP नेता के विवादित बोल, कहा- ''क्या करने गई बाजरे के खेत में''

मां का हाथ तोड़ भाई पर कुल्हाड़ी से वार किया
वहीं, पीड़िता की मां ने बताया की बहु के भाई और मां के साथ आकर बेटी को किडनैप कर लिया. पीड़िता की मां का हाथ भी टूट गया और भाई को कुल्हाड़ी से मारा गया. सूचना मिलने पर पुलिस लड़की को ले आई है. घरवालों की मांग है कि आरोपी परिवार को जेल भेजा जाए, क्योंकि वे अभी भी मार-पीट की धमकी दे रहे हैं.

पुलिस पीड़िता को बचा कर घर ले आई
मामले पर CO अर्पित कपूर ने बताया कि जगदीश कोरी परसावा गांव के रहने वाले हैं. इनके द्वारा 2 तारीख को अमेठी थाना में सूचना दी कि उनकी 13 वर्षीय भतीजी को किडनैप कर लिया गया. पुलिस 3 अक्टूबर को पीड़िता को बचा कर ले आई है और लड़की को जबरन ले जाने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news