कोरोना संकट में बच्चों की पढ़ाई रहे जारी, इसलिए दूरदर्शन और YouTube का सहारा ले रही योगी सरकार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपनी वेबसाइट पर भी पाठ्यक्रम से संबंधित लेक्चर उपलब्ध करा दिए हैं. इस दौरान माध्यमिक शिक्षा परिषद अपने यूट्यूब चैनल पर भी छात्र- छात्राओं की पढ़ाई के लिए लेक्चर वीडियो अपलोड कर रहा है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना संकट के इस दौर में शिक्षा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. राज्य सरकार ने ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए तैयारियां की हैं. इसी क्रम में यूपी सरकार 10वीं और 12वीं के बच्चों की पढ़ाई के लिए दूरदर्शन का सहारा भी ले रही है.
UP: लॉकडाउन का तीसरा चरण कल से शुरू, प्रदेश में अब ये चीजें भी खरीद सकेंगे लोग
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि अपने-अपने विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों का लेक्चर वीडियो तैयार किया जा रहा है. इस वीडियो को प्रोडक्शन की एक स्पेशल टीम देखेगी. प्रोडक्शन टीम के लेक्चर वीडियो को अप्रूव करने के बाद उसे दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपनी वेबसाइट पर भी पाठ्यक्रम से संबंधित लेक्चर उपलब्ध करा दिए हैं. इस दौरान माध्यमिक शिक्षा परिषद अपने यूट्यूब चैनल पर भी छात्र- छात्राओं की पढ़ाई के लिए लेक्चर वीडियो अपलोड कर रहा है.
UP: घर को ही बना रखा था हुक्का बार, सूचना मिलने पर पहुंचे दारोगा को जड़ दिया थप्पड़
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं के बच्चों का कोर्स ना छूटे इसके लिए व्हाट्सएप का भी सहारा लिया है. 2.15 लाख व्हाट्सएपइस ग्रुप बनाए गए हैं जिनमें 54 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं जुड़े हुए हैं. वर्चुअल क्लास के माध्यम से इन बच्चों की पढ़ाई कराई जा रही है.
WATCH LIVE TV