UP:घर को ही बना रखा था हुक्का बार, सूचना मिलने पर पहुंचे दारोगा को जड़ दिया थप्पड़
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand675954

UP:घर को ही बना रखा था हुक्का बार, सूचना मिलने पर पहुंचे दारोगा को जड़ दिया थप्पड़

कानपुर में लॉकडाउन के दौरान रितेश गुप्ता व राजेश गुप्ता नाम के दो व्यक्तियों द्वारा हुक्का बार चला रहे थे.पुलिस का आरोप है कि पहुंचते ही दंबंगों ने पुलिस के साथ पहले बदसलूकी की और फिर दारोगा सुमित भदौरिया को थप्पड़ जड़ दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर

कानपुर: कानपुर में लॉकडाउन के दौरान रितेश गुप्ता व राजेश गुप्ता नाम के दो व्यक्तियों द्वारा हुक्का बार चलाने की खबर सामने आई है. बर्रा पुलिस को जब सूचना मिली तो दारोगा और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस का आरोप है कि पहुंचते ही दंबंगों ने पुलिस के साथ पहले बदसलूकी की और फिर दारोगा सुमित भदौरिया को थप्पड़ जड़ दिया. पुलिस ने इस पूरे मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें-CG: रायपुर में पीलिया का प्रकोप, 2 लोगों की मौत, कुल मरीजों की संख्या 695 पहुंची

दारोगा सुमित भदौरिया ने बताया कि इस घटना के बाद जब पुलिस आरोपियों को लेकर चौकी पहुंची तो आरोपियों के समर्थक भी चौकी पहुंच गए और पुलिस पर आरोपियों को छोड़ने का दबाव बनाने लगे.

क्षेत्राधिकारी मनोज गुप्ता ने बताया कि ये लोग घर में हुक्का बार चला रहे थे. सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज सुमित भदौरिया और एक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आरोपियों सहित दो अन्य लोगों ने दरोगा से अभद्रता और मारपीट की है. इस मामले में कुल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Watch LIVE TV-

Trending news