बुलंदशहर निवासी शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के चाचा दिनेश चंद पाठक ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके शहीद भतीजे और अन्य शहीदों का बदला देश की सेना ने ले लिया है.
Trending Photos
मोहित गोमत/बुलंदशहर: सैन्य कार्रवाई में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू की मौत पर शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के परिवार ने 72 घंटों के भीतर वीर सपूतों की शहादत का बदला लेने के लिए सेना का धन्यवाद किया है.
ये भी पढ़ें: राजकीय सम्मान के साथ शहीद अश्विनी कुमार को अंतिम विदाई, CM योगी ने भी किया नमन
पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में वीरगति को प्राप्त हुए बुलंदशहर निवासी शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के चाचा दिनेश चंद पाठक ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके शहीद भतीजे और अन्य शहीदों का बदला देश की सेना ने ले लिया है. उन्होंने बताया कि शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी पल्लवी शर्मा ने प्रण लिया है कि उनकी बेटी भी बड़ी होकर भारतीय सेना की वर्दी पहनेगी और पिता की तरह देश सेवा के लिए समर्पित होगी.
ये भी पढ़ें: CORONA से ठीक हुए मौलाना फूट-फूट कर रोए, कोरोना वॉरियर्स से माफी मांगते हुए लिखा ये संदेश
पिछले डेढ़ साल से शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की टीम में रहे 21 आरआर बटालियन के सिपाही यशपाल सिंह ने रियाज नायकू की मौत पर कहा कि हमने शहादत का बदला लिया है और लेते रहेंगे. अपने सीनियर को याद करते हुए यशपाल सिंह ने बताया कि शहीद कर्नल मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान खुद जवानों के साथ मोर्चा संभालते थे. कभी अकेले किसी जवान को नहीं जाने देते थे और सब को बराबर का सम्मान देते थे.