Jhansi Medical College Fire LIVE: उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात NICU में आग लगने से 10 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे. सीएम योगी ने 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है. हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है.
Trending Photos
Jhansi Medical College Fire LIVE: झांसी के मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. एनआईसीसीयू (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) वार्ड में भीषण आग लगने से 10 नवजात बच्चों की झुलकर मौत हो गई. सीएम योगी के निर्देश पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य झांसी पहुंचे. हादसे की जाँच कर 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं. ये दर्दनाक हादसा रात साढ़े बजे के आसपास हुआ. हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. सरकार ने मुजावजे का ऐलान किया है. मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. वार्ड में 54 से ज्यादा बच्चे भर्ती थे. आग पर काबू पा लिया गया है.