मुख्यमंत्री लगभग 89.90 करोड़ रुपए लागत की 40 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास व शुभारम्भ करेंगे. इनमें 30.67 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण, 26.45 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास और 32.77 करोड़ रुपए की 20 परियोजनाओं का शुभारम्भ शामिल है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 दिसम्बर को अयोध्या पहुंचेंगे. यहां वह 'किसान सम्मेलन' को सम्बोधित करेंगे. इसके साथ-साथ वह कई परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और शुभारंभ करेंगे.
40 परियोजनाओं का होगा लोकार्पण, शिलान्यास व शुभारम्भ
मुख्यमंत्री लगभग 89.90 करोड़ रुपए लागत की 40 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास व शुभारम्भ करेंगे. इनमें 30.67 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण, 26.45 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 32.77 करोड़ रुपए की 20 परियोजनाओं का शुभारम्भ शामिल है. मुख्यमंत्री इस अवसर पर किसान सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे व उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित करेंगे.
सीएम योगी का दौरा
अयोध्या आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में कृषि मेले का उद्घाटन करने के लिए 20 दिसम्बर को मुख्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12 बजे अयोध्या के कुमारगंज कृषि विश्वविद्यालय के हैलीपैड पर पहुंचेंगे. आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रहेंगे. इस दौरान वह कृषि मेले और कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. नवनिर्मित जानवरों के अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कृषि विश्वविद्यालय में किसान सम्मेलन में भी शामिल होंगे.
जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसान सम्मेलन में शामिल होने के बाद अयोध्या के जनप्रतिनिधियों से कृषि विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इस बैठक में अयोध्या के जन प्रतिनिधि के तौर में विधायक, सांसद, महापौर, जिला अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष , क्षेत्रीय महामंत्री शामिल होंगे. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी. अयोध्या के विकास, संगठन, आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी साथ ही कृषि बिल पर किसानों के बीच जनप्रतिनिधियों के जाने और किसानों को कृषि कानून के महत्व को कैसे समझाया जाए पर भी चर्चा होगी.
तीन दिवसीय किसान मेले का हो रहा है आयोजन
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजेंद्र सिंह ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में जनपद के किसानों का जमावड़ा होगा और खेती की नई तकनीक से किसान रूबरू होंगे. उन्हें फसलों के बीज, कृषि यंत्र व आधुनिक खेती के बारे में जानकारी दी जाएगी. कृषि वैज्ञानिक 3 दिन तक किसान मेले में खेती के बारीक से बारीक तकनीकों को किसानों तक पहुंचाएंगे.
किसानों की आय दुगनी करने पर होगा मंथन
इसके अलावा कृषि प्रदर्शनी में फसल के बीज व कृषि उपकरण भी रखे जाएंगे. ताकि किसान वहां पहुंचकर उसके बारे में समग्र जानकारी ले सकें. प्रोफेसर विजेंद्र सिंह ने बताया कि किसान मेले में कृषि गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है. जिसमें किसानों की आय कैसे दुगनी की जाए इस पर भी मंथन किया जाएगा. किसान मेले में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री रमापति शास्त्री , जनपद के सांसद लल्लू सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सभी विधायक व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. कृषि मेले में कृषि वैज्ञानिक व कई जनपदों के किसान में पहुंचेंगे.
WATCH LIVE TV