Ayodhya News: अयोध्या के आठवें दीपोत्सव में शामिल होने पहुंचे सीएम योगी, राम स्वरूप के किये दिव्य दर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2494942

Ayodhya News: अयोध्या के आठवें दीपोत्सव में शामिल होने पहुंचे सीएम योगी, राम स्वरूप के किये दिव्य दर्शन

Ayodhya News: सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में आठवें दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंने पहुंचे हैं. यहां पर सीएम योगी अंतरराष्ट्रीय रामलीला और भारतीय रामलीला का भी मंचन करेंगे.

Ayodhya News

अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी बुधवार को अयोध्या भूमि पर पहुंकर राम स्वरूप का स्वागत किया. अयोध्या के आठवें दीपोत्सव कार्यक्रम में सीएम योगी शामिल होने अयोध्या पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या पहुंचकर दीपोत्सव से पहले राम स्वरूप का दिव्य दर्शन किया. श्रीराम स्वरूप का योगी आदित्यनाथ ने आरती भी उतारी है. अयोध्या में भव्य लेजर शो हो रहा है जिसमें रामय के पात्रों के जरिए इस शो का आयोजन किया जा रहा है. इस बार का दीपोत्सव विशेष है क्योंकि राम मंदिर में भगवान के आगमन के बाद यह पहली दीपावली है. उत्सव में सीएम योगी उपस्थित हैं. लोग यहां सेल्फी ले रहे हैं और पल पल को कैद करन लेना चाहते हैं. आपको बता दें कि इस बार के दीपोत्सव में 35 लाख दीये जलाकर रिकॉर्ड बनाया जाएगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कई लोग रहे मौजूद 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम, सीता और लक्ष्मण का चित्रण कर रहे कलाकारों का अयोध्या में स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ ही केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थिति रहे. सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने दिवाली समारोह के हिस्से के रूप में भगवान राम, मां सीता व लक्ष्मण जी का चित्रण करने वाले कलाकारों का रथ भी खींचा. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. झांकियों की एक शोभायात्रा भी दीपोत्सव समारोह के तहत ही निकाली गई.

दीपोत्सव को लेकर सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट किया- 

सरयू अतिथि गृह में रात्रि विश्राम
अपने राजकीय विमान से मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ रामकथा पार्क में बने हेलीपैड पर उतरे और फिर रामकथा पार्क में संस्कृति विभाग द्वारा बनाई गई प्रदर्शनी व झांकियों का अवलोकन किया. राम की पैड़ी से निकलर मुख्य मंच रामकथा पार्क में सीएम योगी आदित्यनाथ अन्तर्राष्ट्रीय/भारतीय रामलीलाओं का मंचन भी देखेंगे और फिर सरयू अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे.

सीएम योगी की पूज्य संतगणों के साथ बैठक
सीएम योगी आदित्यनाथ सरयू अतिथि गृह से निकलकर अगले दिन हनुमानगढ़ी व श्रीराम जन्मभूमि परिसर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचेंगे. तत्पश्चात मणिरामदास छावनी, कारसेवकपुरम में सीएम योगी पूज्य संतगणों के साथ बैठक भी करेंगे. इसके बाद रामकथा पार्क हेलीपैड से गोरखपुर के लिए निकल जाएंगे.

और पढ़ें- अयोध्या जाने वालों सावधान!, दीपोत्सव को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन, गोरखपुर से गोंडा तक बदला रूट 

और पढ़ें- Ayodhya News: अक्षय कुमार ने बंदरों पर लुटाया खजाना, अयोध्या की वानर सेना का रखेंगे ख्याल 

Trending news