Ayodhya news: स्वामी रामभद्राचार्य के 75वें जन्मदिन पर जुटेंगे कुमार विश्वास-हेमा मालिनी समेत तमाम दिग्गज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2053016

Ayodhya news: स्वामी रामभद्राचार्य के 75वें जन्मदिन पर जुटेंगे कुमार विश्वास-हेमा मालिनी समेत तमाम दिग्गज

Ayodhya news: तुलसी पीठाधीश्वर जगत गुरु रामभद्राचार्य इस बार अपना 75 वां जन्मोत्सव मना रहे है. इस  मौके पर अयोध्या में समारोह हो रहा है. इसमें हेमामालिनी के साथ- साथ कुमार विश्वास, मनोज मुंतशिर जैसे बड़े कलाकार श्रद्धालु से रूबरू होंगे.

 

Ayodhya news:  स्वामी रामभद्राचार्य के 75वें जन्मदिन पर जुटेंगे कुमार विश्वास-हेमा मालिनी समेत तमाम दिग्गज

Ayodhya news: तुलसी पीठाधीश्वर जगत गुरु रामभद्राचार्य इस बार अपना 75 वां जन्मोत्सव मना रहे है.  जगत गुरु रामभद्राचार्य के जन्मउत्सव पर अयोध्या में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. राम भद्राचार्य जी का जन्म 14 जनवरी 1950 को हुआ था.  इस मौके पर अयोध्या में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जगत गुरू पदम विभूषण रामभद्राचार्य के 75 वें जन्मोत्सव पर आयोजित अमृत महोत्सव में अभिनेत्री और सांसद हेमामालिनी की विशेष प्रस्तुति होगीं. 

नौ दिवसीय इस कार्यक्रम में  हर दिन ख्याति प्राप्त कलाकर अपनी-अपनी प्रस्तुति देगें.  9 से 12 बजे तक चलने वाले इस महायज्ञ के बाद संवाद का कार्यक्रम होगा. इसके बाद शाम चार बजे से 6 बजे तक रामकथा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद शाम साढे 6 बजे से साढे आठ बजे तक अमृत संध्या का  आयोजन किया गया है.

कार्यक्रम के पहले दिने यानी 14 जनवरी को मालिनी अवस्थी का कार्यक्रम आयोजित है. 15 जनवरी को उज्जैन के शर्मा बंधू, 16 को नलिनी कमालिनी का कार्यक्रम , 17 को हेमामालिनी, 18 को कन्हैया मित्तल, 19 को मनोज मुंतशिर और 20 को अनूप जलोटा की भजन संध्या का के कार्यक्रम की समय सारणी तय की गई है. कार्यक्रम की समापन बेला में यानी अंतिम दिन कुमार विश्वास की रामकथा आकर्षण का केंद्र रहेंगी.

यह भी पढ़े-   Ayodhya Ram mandir: बाल्मीकि ने यहां लिखी रामायण और लव-कुश ने रोका था राम का अश्वमेध यज्ञ

 

Trending news