Highlight: संभल जाने पर अड़े मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने हिरासत में लिया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2535779

Highlight: संभल जाने पर अड़े मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने हिरासत में लिया

UP Uttarakhand News LIVE updates : यूपी में आज जुमे की नमाज़ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. संभल हिंसा की जांच के लिए राज्य सरकार ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन कर दिया, जिसका अध्यक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार अरोड़ा को बनाया गया है. संभल सर्वे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. आज बीजेपी के 6 विधायक आज शपथ लेंगे.यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना भाजपा के 7 नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिला रहे हैं. 

 

up uttarakhand News live
LIVE Blog

UP Uttarakhand News LIVE updates : यूपी में आज जुमे की नमाज़ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. संभल हिंसा की जांच के लिए राज्य सरकार ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन कर दिया, जिसका अध्यक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार अरोड़ा को बनाया गया है. संभल सर्वे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. आज बीजेपी के 6 विधायक आज शपथ दिला रहे हैं. सीएम योगी की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश विधान सभा के नवनिर्वाचित सदस्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो रहा है. यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना भाजपा के 7 नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिला रहे हैं. उपचुनाव के पहले से ही मंत्रिमंडल में फेरबदल की कयासबाजी शुरू हुई थी, लेकिन किसी ना किसी कारण से यह मामला टलता रहा है.  उपचुनाव निपटने के बाद सरकार और पार्टी के स्तर पर मिशन-2027 की तैयारी शुरू हो चुकी है.

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

29 November 2024
17:46 PM
17:46 PM
17:19 PM

UPUK Live Update: समाजवादी पार्टी के 13 प्रतिनिधियों का डेलिगेशन संभल नहीं जा सका, प्रशासन ने 10 तारीख के बाद आने का दिया समय 

समाजवादी पार्टी के 13 सदस्यीय डेलिगेशन को संभल में पीड़ितों से मिलने की अनुमति नहीं मिली. प्रशासन ने विधायक इकबाल महमूद को बताया कि माहौल अभी ठीक नहीं है, और 10 तारीख के बाद आ सकते हैं. प्रशासन से बातचीत जारी है, ताकि 1 दिसंबर को डेलिगेशन पीड़ितों से मिल सके.

17:03 PM

Up Live Update: सीएम ने किया महाकुंभ को लेकर बैठक 

मुख्यमंत्री आवास पर महाकुंभ की तैयारी को लेकर बैठक थी. बैठक में यह तय किया गया कि महाकुंभ के आयोजन को ऐतिहासिक भव्य और दिव्या बनाना है इसको लेकर सभी की जिम्मेदारी तय की गई है. सभी मंत्री अपने विभागों की तैयारी के साथ मुख्यमंत्री योगी के सामने पेश हुए सभी विभागों को साथ में मिलकर आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी है.

16:34 PM

UPUK Live Update: UP कैडर के 2010 बैच के आईपीएस हिमांशु कुमार को क्लीन चिट मिलने के बाद मिला प्रमोशन, बने DIG

उत्तर प्रदेश कैडर के 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार को एक महत्वपूर्ण जांच में क्लीन चिट मिलने के बाद प्रमोशन दिया गया है. उन्हें अब DIG (डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल) के पद पर नियुक्त किया गया है. 

16:12 PM

UP Live Upadate: समाजवादी पार्टी का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कल संभल जाएगा, हिंसा की जांच रिपोर्ट अखिलेश यादव को सौंपेगा

समाजवादी पार्टी का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कल नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे की अगुवाई में संभल जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, सांसद, विधायक और जिला अध्यक्ष शामिल होंगे, जो संभल हिंसा की जांच रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपेंगे.

15:53 PM

Up Live Update: कानपुर का दरोगा बोला.. मेरी बीवी लुटेरी.  बैंक खातों में करोड़ों का लेनदेन 

कानपुर के ग्वालटोली थाने में तैनात दरोगा आदित्य कुमार लोचव और उनकी पत्नी दिव्यांशी चौधरी के बीच विवाद का मामला तूल पकड़ चुका है. पत्नी ने पति पर मानसिक प्रताड़ना और धन हड़पने के गंभीर आरोप लगाए हैं, जबकि दरोगा ने पत्नी को ब्लैकमेलर बताते हुए कई सबूत पेश किए हैं. मामले में पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं.

 

15:26 PM

UP News: तौकीर रजा को पुलिस ने हिरासत में लिया
संभल जा रहे आईएमसी के राषटीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा हिरासत. समर्थकों के साथ सीओ सिटी फर्स्ट एयर सीओ सेकेंड की टीम ने किया हिरासत. थाने में बंद कमरे में मौलाना से चल रही बातचीत.आधा दर्जन गाड़ियों के साथ मौलाना तौकीर आज जा रहे थे संभल. सीबीगंज थाने के सामने बेरिकेडिंग लगा कर मौलाना को रोका.

15:12 PM

Baghpat News: बागपत में दर्दनाक हादसे में 1 की मौत
इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर पंक्चर हुए खडे कैंटर से इको कार टकराई. बरेली से हरियाणा जा रही इको सवार 10 लोगो में से चालक की मौके पर ही मौत, पांच लोग घायल हुए. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा. बरेली के रहने वाले सभी लोग सोनीपत के कुंडली जा रहे थे. खेकड़ा थाना क्षेत्र के बड़ा गांव के पास हुआ हादसा.

14:51 PM

Aligarh News: अलीगढ़ में करंट लगने से मासूम की मौत
अलीगढ़ः करंट से चिपककर मासूम की मौत खेत में शौच करने के लिए जाते वक्त हुआ हादसा पालीमुकीमपुर थाना क्षेत्र के गांव कल्यानपुर की घटना खेत में लगे झटका तार की चपेट में आने से हुआ हादसा.

14:31 PM

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में सड़क हादसे में 3 की मौत
कानपुर देहात - शादी कार्यक्रम से लौटते समय बाइक सवार तीन लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत. एक बाइक में सवार थे 5 लोग. 3 की मौत दो घायल. शादी कार्यक्रम में हलवाई गिरी का काम करते थे सभी. शादी कार्यक्रम से लौटने के वक्त हुआ हादसा. तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकराई. घटना से परिजनों में मचा कोहराम. एक साथ तीन घरों के बुझ गए चिराग. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हादसे की तफ्तीश में जुटी पुलिस. गजनेर थाना क्षेत्र नबीपुर गजनेर मार्ग पर हुआ हादसा.

14:25 PM

UPUK Live Upadate: अग्निवीरों को देहरादून से बड़ी सौगात

देहरादून से बड़ी खबर आई है कि राज्य सरकार अग्निवीरों को समूह ग के पदों में 10% आरक्षण देने पर विचार कर रही है. इस प्रस्ताव पर मंथन तेज हो गया है, जिससे अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में बड़ा लाभ मिलने की संभावना है.

14:17 PM

UPUK Live Upadate: संभल हिंसा पर कारी अबरार जमाल का बयान, मदनी और तौकीर रजा को ठहराया जिम्मेदार

कारी अबरार जमाल ने संभल हिंसा के लिए जमीयत प्रमुख अरशद मदनी और तौकीर रजा की भड़काऊ तकरीरों को जिम्मेदार ठहराया. इस दौरान कहा कि ओवैसी, मदनी और तौकीर रजा जैसे लोग मुसलमानों में जहर घोल रहे हैं और युवाओं को धर्म के नाम पर उकसा रहे हैं।

14:12 PM

UP Live Update: मथुरा जंक्शन पर रेलवे कर्मचारियों ने CPR देकर बचाई यात्री की जान

मथुरा जंक्शन पर रेलवे कर्मचारियों ने अपनी सतर्कता और तत्परता से एक यात्री की जान बचाई. एर्नाकुलम जाने वाला यात्री ट्रेन का इंतजार करते समय अचानक बेहोश हो गया. कर्मचारियों ने तुरंत CPR देकर उसकी जान बचाई. रेलवे के इस कदम की सराहना हो रही है.

13:57 PM

UP News Live Updates: लखनऊ की बेटी चांदनी की बड़ी उड़ान, इंडिया महिला क्रिकेट टीम में चयन
लखनऊ:
लखनऊ की बेटी चांदनी ने कम उम्र में ही बड़ी उड़ान भरी है. वह इंडिया महिला क्रिकेट टीम में चुनी गई हैं. चांदनी एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और उनके पिता एक सैलून चलाते हैं. चांदनी की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और शहर के लोग बहुत गर्व कर रहे हैं.

 

13:48 PM

UP News Live: फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत
फतेहपुर :
फतेहपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. इस हादसे में पूर्व मंत्री साध्वी निरंजन ने मदद की और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. 

 

13:39 PM

UP News Live Updates: राज कुंद्रा पर मनी लांड्रिंग के केस में ED की बड़ी कार्रवाई
कानपुर :
कानपुर में ED ने राज कुंद्रा के सहयोगी अरविंद्र श्रीवास्तव के घर पर छापेमारी की. अरविंद्र सिंगापुर में रहते हैं और राज कुंद्रा प्रोडक्शन का काम संभालते हैं. मुंबई पुलिस द्वारा 2021 में दर्ज किए गए मनी लांड्रिंग के केस की ED जांच कर रही है.

13:38 PM

UP News Live: भाजपा की जीत पर नव निर्वाचित विधायकों का स्वागत
करहल:
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नव निर्वाचित विधायकों के स्वागत समारोह में योगी जी के नेतृत्व में भाजपा की जीत का जश्न मनाया. उन्होंने कहा कि नौजवान भाजपा का झंडा घर-घर पहुंचाने का काम करेगा. भाजपा ने 9 में से 7 सीटें जीती हैं, जिसमें करहल में अद्भुत काम किया गया.

13:09 PM

UP News Live: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन को दिया निर्देश
संभल:
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह चाहता है कि इलाके में शांति व्यवस्था बनी रहे. चीफ जस्टिस ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह सुनिश्चित करें कि इलाके में शांति बनी रहे. इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत की कार्रवाई पर रोक लगा दी है और कहा है कि ट्रायल कोर्ट सर्वे की रिपोर्ट पर अभी आगे कोई कार्रवाई नहीं करेगा.

 

12:56 PM
UP News Live: निचली अदालत को फैसला सुनाने पर लगी रोक
संभल: संभल हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत की कार्रवाई पर रोक लगाते हुए कहा, जब तक हाई कोर्ट निचली अदालत के आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर सुनवाई कर कुछ फैसला नहीं लेता, तब तक निचली अदालत में सुनवाई नहीं होगी.
12:56 PM

Uttarakhand Live News: उत्तराखंड सरकार अग्नि वीरों को बड़ी सौगात दे सकती है!
उत्तराखंड:
उत्तराखंड सरकार अग्नि वीरों के लिए बड़ी सौगात लाने की तैयारी में है. 2026 में रिटायर होकर प्रदेश लौटेंगे अग्नि वीरों के लिए समूह ग के वर्दीधारी पदों में 10% आरक्षण देने पर विचार किया जा रहा है. इसके अलावा, उत्तराखंड मूल के अग्नि वीरों के पुनर्वास पर मंथन शुरू हो गया है. अग्नि वीरों को इन पदों पर लिखित और मेडिकल टेस्ट देना अनिवार्य होगा, लेकिन फिजिकल टेस्ट में उन्हें छूट मिलेगी.

 

12:44 PM

UP/Uk Live News: देहरादून में मलिन बस्तियों की प्रधानमंत्री आवास 2.0 योजना से सूरत बदलेगी
देहरादून:
उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर प्रधानमंत्री आवास 2.0 योजना के तहत मलिन बस्तियों के पुनर्वास और विस्थापन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इस योजना के तहत, 582 चिन्हित मलिन बस्तियों में विस्थापन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सरकार दो श्रेणियों में सहायता प्रदान करेगी: जिसमें अपनी जमीन पर मकान बनाने के लिए केंद्र सरकार सवा दो लाख रुपये और राज्य सरकार ₹50000 की मदद करेगी. इसके अलावा, जमीन की कागजी प्रक्रिया निशुल्क होगी. 

 

12:36 PM

UP Uttarakhand Live News: देहरादून क्षेत्र पंचायत में आज से प्रशासकों की नियुक्ति
देहरादून:
देहरादून में ग्राम पंचायत के बाद आज क्षेत्र पंचायत में भी प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे. शासन ने प्रशासक नियुक्त करने के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. उप जिलाधिकारी को प्रशासक के रूप में नियुक्त करने के आदेश भी जारी हो गए हैं. हालांकि, जिला पंचायत में प्रशासक को लेकर अभी तक आदेश नहीं हुआ है, जिससे जिला पंचायत सदस्यों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

 

12:32 PM

UP Uttarakhand Live News Updates: उत्तराखंड में मलिन बस्तियों की सूरत बदलेगी
उत्तराखंड :
उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत एक करार किया है, जिससे राज्य की 582 मलिन बस्तियों के पुनर्वास और विस्थापन को लेकर मदद मिलेगी. इस योजना के तहत, केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर लाभार्थियों को अपनी जमीन पर मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद करेंगे.

12:15 PM

UP Live News Updates: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 9 दिसंबर तक टली
मथुरा:
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 9 दिसंबर तक टल गई है. चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि इस मामले पर विस्तार से सुनवाई की जरूरत है. इससे पहले, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई 4 दिसंबर तक टाल दी थी.

12:04 PM

UP Live News: संभल की शाही जामा मस्जिद में अवैध निर्माण
संभल:
संभल की शाही जामा मस्जिद में अवैध निर्माण के मामले में जमा मस्जिद के मौजूदा सदर जफर अली समेत 11 लोगों पर आरोप लगाया गया है. यह मामला कोर्ट में अभी भी लंबित है. जफर अली पर साल 2018 में ASI की शिकायत पर एक FIR दर्ज हुई थी, जिसमें मस्जिद में अवैध निर्माण का आरोप लगाया गया था.

 

11:26 AM

UP Uttarakhand News LIVE: 29 नवंबर तक सौंपनी थी सर्वे रिपोर्ट 

संभल : चंदौसी कोर्ट ने जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट 29 नवंबर तक पेश करने को कहा था. कोर्ट कमिश्‍नर ने समय मांगा है. अब 8 जनवरी तक पेश होगी सर्वे रिपोर्ट  

11:23 AM

UP Uttarakhand News LIVE: अब 8 जनवरी तक सौंपी जाएगी सर्वे रिपोर्ट 

संभल : संभल जामा मस्जिद सर्वे रिपोर्ट अब 8 जनवरी तक सौंपी जाएगी. चंदौसी कोर्ट में 29 नवंबर तक सर्वे रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया था. 

10:38 AM

UP Uttarakhand News LIVE: नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ दिला रहे विधानसभा अध्‍यक्ष 

लखनऊ : विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना नवनिवार्चित विधायकों को शपथ दिला रहे हैं. तिलक हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद हैं. 

10:28 AM

UP Uttarakhand News LIVE: गाजियाबाद के नवनिर्वाचित विधायक संजीव शर्मा लेंगे शपथ 

गाजियाबाद : गाजियाबाद से नवनिर्वाचित विधायक संजीव शर्मा आज लखनऊ में शपथ लेंगे. इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों का सम्‍मान समारोह होगा.  

10:26 AM

UP Uttarakhand News LIVE: जालौन में बाइक और स्‍कूटी में टक्‍कर, पांच घायल 

जालौन : जालौन के सुल्‍तानपुरा के पास तेज रफ्तार बाइक और स्‍कूटी में आमने-सामने टक्‍कर हो गई. हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को अस्‍पताल पहुंचाया गया है. 

10:21 AM

UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ शादी समारोह में आई नाबालिग लड़की से रेप

लखनऊ : लखनऊ के गोसाईगंज में नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना सामने आई है. बताया गया कि लड़की शादी समारोह में आई थी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. 

 

10:12 AM

UP Uttarakhand News LIVE:  पूर्व केंद्रीय मंत्री दिखाई मानवता, सड़क हादसे में घायल तीन लोगों को अस्‍पताल पहुंचाया 

फतेहपुर : फतेहपुर हस्‍वा चौकी क्षेत्र में बीती देर रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल हो गए. हादसे में घायलों को पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्‍वी निरंजन ज्‍योति ने अस्‍पताल पहुंचाया है. समय पर इलाज मिलने से तीनों की जान बच गई. शादी से लौटते समय सभी को अपनी कार से अस्‍पताल पहुंचाया. 

09:59 AM

UP Uttarakhand News LIVE: चंदौसी में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक 

संभल : चंदौसी के सर्किल ऑफिसर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पर्याप्त बल तैनात किया गया है. केवल अधिवक्ताओं को ही कोर्ट में प्रवेश की अनुमति होगी. निगरानी के लिए ड्रोन, कैमरे, हर चीज का इस्तेमाल किया जा रहा है. 

 

09:42 AM
 UP News Live: दिल्ली में ED की टीम पर हमला
असिस्टेंट डायरेक्टर घायल 
मुख्य आरोपी मौके से फरार
09:35 AM
Lucknow News LIVE:लखनऊ - पशुओं की दवा की गुणवत्ता निकली खराब, कंपनी पर केस 2 वर्ष का प्रतिबंध लगा, दवा वापस मंगाने का आदेश जारी पशुपालन विभाग के डायरेक्टर ने हसनगंज थाने में की शिकायत कॉन्सेप्ट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी के मालिक पर केस
09:33 AM
UP Uttarakhand LIVE update: 'लैंड जिहाद' पर लगेगा पूर्ण विराम !
सीएम धामी की सीधी नजर 
सीएम धामी का अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन !
लव जिहाद...लैंड जिहाद पर सख्ती 
चारद वाला लैंड जिहाद नहीं चलेगा !
 
09:29 AM
UP Politics News LIVE:  जल्द हो सकता है योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल 
उपचुनाव में बीजेपी के 6 प्रत्याशी जीते
कई विधायक मंत्री पद के लिए लगा रहे जोर 
कई मंत्रियों की छुट्टी संभव
09:14 AM
 UP News Live: वाराणसी में वक्फ बोर्ड का कारनामा 
115 साल पुराने कॉलेज पर दावा 
6 साल बाद मामला फिर गरमाया 
1909 में यूपी कॉलेज की स्थापना 
यूपी कॉलेज ने दाने को बताया बेबुनियाद 
09:12 AM
UP News Live: झांसी थाना मऊरानीपुर क्षेत्र के ग्राम रूपा धमना हाइवे ओवर ब्रिज पर दो कारों में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में कार सवार तीन लोग हुए घायल, जिसमें एक महिला दो पुरुष है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, फिर पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी घायलों को उठा कर एम्बुलेंस की मदद से मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं दोनों कारों को कब्जे में लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
08:45 AM
 UP News Live:अमरोहा संभल की घटना को लेकर अमरोहा में जुम्मे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट जारी, पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने जारी किया अलर्ट जारी, जिले की सभी प्रमुख मजीदों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था , अराजक तत्वों पर सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न तरीकों से रखे जा रही खास नगर,
08:35 AM

Sambhal violence News LIVE:संभल में हाई अलर्ट- संभल हिंसा के बाद जुम्मे की नमाज और चंदौसी कोर्ट में सुनवाई को लेकर सम्भल पुलिस की बड़ी तैयारी।
जामा मस्जिद के बाहर नमाज नहीं होगी केवल मस्जिद मर्सर के अंदर ही नमाज होगी।
जामा मस्जिद के आस पास के लोगों को ही मस्जिद में नमाज की इजाजत दी जाएगी।
मस्जिद के सभी दरवाजों पर मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे ताकि कोई भी शख्स हथियार अंदर ना लेकर जा सके।
दंगा निरोधी दस्ते की टीम जामा मस्जिद और कोर्ट के पास तैनात किया जाएगा।
जामा मस्जिद के आसपास के घरों की छतों पर पुलिसकर्मी तैनात किए जायेंगे।
एतिहात बरतते हुए 50 से ज्यादा असामाजिक तत्वों को पुलिस ने जुम्मे की नाम से पहले हिरासत में लिया।

 

08:32 AM
UP Politics News LIVE:  योगी मंत्रिमंडल में हो सकता है बड़ा फेरबदल विधानसभा उपचुनाव में भाजपा गठबंधन के 9 में से 7 सीट जीतने के बाद अब फिर से प्रदेश मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट शुरू कई विधायक जहां मंत्री जी बनने के लिए जोड़-तोड़ में जुट गए हैं, वहीं सहयोगी दल भी मंत्रिमंडल में कोटा बढ़ाने की दावेदारी करने की तैयारी में है मंत्रिमंडल में फेरबदल दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद हो सकता है। सूत्रों की मानें तो इस बार मंत्रिमंडल में बड़े पैमाने पर फेरबदल की तैयारी है। इनमें कई कैबिनेट और राज्यमंत्रियों का पत्ता साफ हो सकता है। लंबे समय से मंत्री रहने के बावजूद बेहतर परिणाम न देने वाले कई मंत्रियों को बाहर भी किया जा सकता है उपचुनावों की रणनीति में जुटने वाले कुछ संगठन के नेता भी मंत्री बनाए जा सकते हैं।
08:31 AM

UP News Live:बाबा बागेश्वर की पदयात्रा का आज अंतिम दिन 
बागेश्वर धाम सरकार की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का आज नौवा औऱ अंतिम दिन.पद यात्रा कुछ देर में शुरू होगी. हजारों हिन्दू आज भी शामिल रहेंगे. ओरछा राजा राम की नगरी में पहुंचेगी जिसमें ओरछा में सबसे यात्रा के अंतिम दिवस में आए हुए साधु संत और अन्य अतिथियों के उद्बोधन होगे और हज़ारों हिंदुओं के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करेंगे... - इसके बाद बाबा बागेश्वर महाराज पदयात्रियों के सर्च साथ राजा राम के दर्शन करेंगे इसके बाद सभी भगत अपने अपने घर या बागेश्वर धाम रवाना होंगे.

08:27 AM
UP Uttarakhand LIVE update: नैनीताल : बनभूलपुरा हिंसा मामला हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत 28 नवंबर को अब्दुल मलिक की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी राज्य सरकार ने अब्दुल मलिक की जमानत प्रार्थना पत्रों पर आपत्तियां पेश की आपत्ति में कहा गया की अब्दुल मलिक हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता है जिसकी वजह से हिंसा भड़की 8 फरवरी 2024 को बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान भड़की थी हिंसा
08:24 AM

Sambhal violence News LIVE: सुबह से सम्भल और चंदौसी में
15 कंपनी PAC
2 कंपनी RAF
10 जिलों की पुलिस
महिला पुलिस की टीमें
सभी संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरोंसे नज़र
पुलिस CCTV कैमरों से नजर रखेगी।
इसके साथ ही अलग से कई पुलिसकर्मियों को भी रिकॉर्डिंग वाले कैमरे के साथ तैनात किया जाएगा।

 

08:21 AM
फतेहपुर में दो लोगों की मौत
यूपी के फतेहपुर में सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार SUV कार ने सड़क पार कर रहे बाइक सवार 5 लोगों को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे मे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.  शादी के निमंत्रण से लौट रहे थे सभी बाइक सवार.  हादसे के बाद कार सवार वाहन छोड़कर फरार हो गया.  मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया. इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. ये घटना हस्वा चौकी क्षेत्र के एकारी गांव के पास की है.
 
08:20 AM

UP News Live:मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर  सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी
मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के 1 अगस्त के उस आदेश को चुनौती दी है
जिसमे हाई कोर्ट ने हिंदू पक्ष की ओर से दायर  विभिन्न मुकदमे को सुनवाई लायक माना था।
कल इस अर्जी पर SC सुनवाई करेगा.

 

08:18 AM

UP News LIVE: उत्तर प्रदेश के अमेठी में  गुरुवार देर रात एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि चार लोग घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था क‍ि कार के परखच्‍चे उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल  पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 3 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. कार में सवार सभी लोग अमेठी में बारात में सम्मलित होने गौरीगंज पहुंचे थे. ये हादसा अमेठी के गौरीगंज स्थित एस बी आईं बैंक के सामने हुआ.

08:17 AM
Sambhal violence News LIVE: संभल हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर
संभल सर्वे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
आज कोर्ट में पेश होनी है सर्वे रिपोर्ट
कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने दी जानकारी
'रिपोर्ट पेश होने की संभावना नहीं'
08:17 AM
UP Politics News LIVE: लखनऊ -रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया अध्यक्ष डॉ. रामदास आठवले का लखनऊ दौरा
कल दोपहर 12 बजे VVIP गेस्ट हाउस में करेंगे प्रेस वार्ता
08:16 AM
 UP News Live:भदोही - संभल की घटना पर भदोही में अलर्ट
सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से हो रही है निगरानी
संवेदनशील क्षेत्रों धार्मिक स्थलों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष सतर्कता
संभल में हाल ही में हुई पत्थरबाजी की घटना के मद्देनजर भदोही जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए
भदोही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर  हाइ अलर्ट
08:16 AM
UP News Live:भदोही - संभल की घटना पर भदोही में अलर्ट
सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से हो रही है निगरानी
संवेदनशील क्षेत्रों धार्मिक स्थलों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष सतर्कता
संभल में हाल ही में हुई पत्थरबाजी की घटना के मद्देनजर भदोही जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए
भदोही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर  हाइ अलर्ट
07:44 AM
UP Politics News LIVE: लखनऊ/नव निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज है. 
विधान भवन के तिलक हाल में प्रातः 11 बजे होगा कार्यक्रम.
07:42 AM
Sambhal violence News LIVE: तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन 
संभल हिंसा की जांच के लिए राज्य सरकार ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन कर दिया, जिसका अध्यक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार अरोड़ा को बनाया गया है सेवानिवृत्त आईएएस अमित मोहन प्रसाद और सेवानिवृत्त आईपीएस अरविंद कुमार जैन को आयोग का सदस्य बनाया गया है आयोग दो माह में जांच करके पता लगाएगा कि यह घटना कोई सुनियोजित साजिश थी अथवा अचानक घटित हुई थी.

Trending news