राम मंदिर में मोबाइल पर लगा बैन, राम मंदिर ट्रस्ट ने वीआईपी श्रद्धालुओं पर भी लगाई लगाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2262059

राम मंदिर में मोबाइल पर लगा बैन, राम मंदिर ट्रस्ट ने वीआईपी श्रद्धालुओं पर भी लगाई लगाम

Ram Mandir News: राम मंदिर में मोबाइल को लेकर मंदिर ट्रस्ट ने नए नियम लागू कर दिए हैं. इससे श्रद्धालुओं को रामलला की मूर्ति को कैमरे में कैद कर पाना अब संभव नहीं हो पाएगा.

ayodhya Ram Mandi Mobile Ban

Ayodhya Ram Mandir News: अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में शुक्रवार को अहम फैसला लिया गया. राम मंदिर परिसर में अब पूर्ण रूप से मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया गया है. आम जनता के मोबाइल ले जाने पर पहले से प्रतिबंध लागू था. अब वीआईपी और वीवीआईपी के मोबाइल पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. आईजी और कमिश्नर के साथ राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी की बैठक में सर्वसम्मत से ये निर्णय लिया गया है. 

अयोध्या में राम मंदिर और राम जन्मभूमि परिसर में तैयार हो रहे सात अन्य मंदिरों सहित योजनाओं को लेकर हो रही मंदिर निर्माण समिति की बैठक हुई. राम जन्मभूमि परिसर में चल रही मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई. राम मंदिर की सुरक्षा और व्यवस्था पर कई अहम फैसले लिए गए.

Trending news