अयोध्या को मिला 'बड़ी बुआ' से छुटकारा, रामनगरी को पांच और तोहफे देगा रेलवे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2053546

अयोध्या को मिला 'बड़ी बुआ' से छुटकारा, रामनगरी को पांच और तोहफे देगा रेलवे

Ayodhya Ram Mandir : हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर बड़ी बुआ रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी का लोकार्पण किया है. वहीं, 5 और आरओबी बन जाने से अयोध्या 6 नए रेलवे उपरिगामी सेतुओं वाला जनपद बन जाएगा. 

अयोध्या को मिला 'बड़ी बुआ' से छुटकारा, रामनगरी को पांच और तोहफे देगा रेलवे

Lucknow News: दशकों से उपेक्षा का शिकार रही अयोध्या नगरी बीते सात साल से सुव्यवस्थित विकास की भी गवाह बनी है. अयोध्‍या आज सड़क, वायु और जलमार्ग के जरिए बेहतरीन कनेक्टिविटी की ओर बढ़ रही है. अयोध्या नगरी में आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की आवाजाही होना तय है. जनपद को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए ना सिर्फ सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य तेज गति से किया जा रहा है, बल्कि जगह-जगह मौजूद रेलवे फाटकों पर लगने वाले जाम से भी निजात दिलाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे हैं. अयोध्या नगरी को इस साल 5 नये आरओबी की सौगात मिलेगी.

बुआ रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी का लोकार्पण 
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर बड़ी बुआ रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी का लोकार्पण किया है. वहीं, 5 और आरओबी बन जाने से अयोध्या 6 नए रेलवे उपरिगामी सेतुओं वाला जनपद बन जाएगा. 

एनएच 27 पर आरओबी
अयोध्या में नेशनल हाईवे 27 बाईपास से रामपथ तक रेल समपार संख्या 111 बी पर आरओबी का निर्माण अप्रैल 2022 को शुरू हुआ. इस आरओबी का निर्माण 31 जनवरी तक पूरा किया जाना है. 638.44 मीटर लंबे फोर लेन रेल उपरगामी सेतु का निर्माण उप्र लोक निर्माण विभाग और भारतीय रेलवे द्वारा किया जा रहा है. इसमें रेलवे भाग की लंबाई 76 मीटर है. वहीं, सेतु के कैरज-वे की चौड़ाई 15 मीटर है. इसकी लागत 140.63 करोड़ रुपये है.

एनएच 30 पर रेलवे ओवर ब्रिज
इसी प्रकार एनएच-30 पर दर्शन नगर के समीप समपार संख्या 107 ए/2टी पर आरओबी का निर्माण कार्य भी तेज गति से चल रहा है. फोर लेन इस आरओबी की लंबाई 614.11 मीटर है. इसमें रेलवे भाग की लंबाई 52 मीटर है. 97.26 करोड़ की लागत से इस आरओबी का निर्माण कार्य हो रहा है. इस सेतु के कैरेज-वे की चौड़ाई 15 मीटर है, जबकि इसके दोनों तरफ 3.75 मीटर चौड़ाई में सर्विस रोड का निर्माण किया जा रहा है. 

सूर्यकुंड के पास आरओबी
अयोध्या की रफ्तार को ब्रेक ना लगे इसके लिए चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर सूर्य कुंड के समीप समपार संख्या 105 पर आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है. 675 मीटर वाला ये सेतु 2 लेन का होगा. इसमें रेलवे भाग की लंबाई 168 मीटर है, जबकि इसके कैरज-वे की चौड़ाई 7.50 मीटर है. सेतु के दोनों तरफ 3.75 मीटर चौड़ाई में सर्विस रोड का भी निर्माण किया जा रहा है.  इसकी लागत 101.57 करोड़ रुपये है. 

फतेहगंज आरओबी
इसी प्रकार अयोध्या-अकबरपुर मार्ग पर फतेजगंज समपार संख्या 118-ए पर आरओबी का निर्माण कार्य भी तेज गति से पूरा किया जा रहा है. 793.95 मीटर और 2 लेन वाले इस आरओबी का निर्माण कार्य 31 मार्च तक पूरा किया जाना है. इसमें रेलवे भाग की लंबाई 76 मीटर है, जबकि इसके कैरज-वे की चौड़ाई 7.50 मीटर है. सेतु के दोनों तरफ 3.75 मीटर चौड़ाई में सर्विस रोड का निर्माण कार्य भी हो रहा है. 

दर्शन नगर आरओबी
ऐसे ही दर्शन नगर रेलवे स्टेशन के मध्य बाराबंकी-अकबरपुर रेल खंड पर स्थित समपार संख्या 108 ए पर 2 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस सेतु की कुल लंबाई 652.39 मीटर है, जबकि रेलवे भाग की लंबाई 45.40 मीटर है. सेतु के कैरज-वे की चौड़ाई 7.50 मीटर है और इसके दोनों तरफ 3.75 मीटर चौड़ाई में सर्विस रोड का निर्माण भी कराया जा रहा है. 

Trending news