आजमगढ़: चुनावी रंजिश में तड़तड़ाईं गोलियां, BDC सदस्य की हत्या, समर्थकों ने गुस्से में फूंकीं गाड़ियां
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand734626

आजमगढ़: चुनावी रंजिश में तड़तड़ाईं गोलियां, BDC सदस्य की हत्या, समर्थकों ने गुस्से में फूंकीं गाड़ियां

हत्या से गुस्साए बीडीसी सदस्य के समर्थकों ने बाजार में खड़े आरोपियों के तीन वाहन फूंक दिए और आरोपियों के घर पर जमकर पथराव और तोड़फोड़ की. 

मारे गए बीडीसी सदस्य सुरेंद्र यादव

आजमगढ़: तरवां में ही पिछले हफ्ते दलित प्रधान की गोली मारकर हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि जिले में सरेआम हत्या का एक और केस सामने आ गया. सोमवार की रात करीब 9 बजे निजामाबाद थाना क्षेत्र के नेवादा बाजार में चुनावी रंजिश में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान बीडीसी सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या से गुस्साए बीडीसी सदस्य के समर्थकों ने बाजार में खड़े आरोपियों के तीन वाहन फूंक दिए और आरोपियों के घर पर जमकर पथराव और तोड़फोड़ की. 

  1. बीडीसी सदस्य की सरेबाजार हत्या 
  2. चुनावी रंजिश में हुई हत्या से नाराज समर्थक
  3. समर्थकों ने आरोपियों की गाड़ी फूंकी, घर पर पथराव किया

चुनावी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई में हुई हत्या 
घटना निजामाबाद थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव की है. यहां एक हफ्ते पहले ही गांव के दो पक्षों में विवाद हुआ था. इसमें एक पक्ष के लोग नेवादा गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र यादव पुत्र फौजदार यादव के समर्थक थे. बीडीसी सदस्य सुरेंद्र अपने करीबी पक्ष की थाने में पैरवी कर रहा था. इससे दूसरे पक्ष के लोग नाराज थे. चूंकि सुरेंद्र यादव प्रधानी चुनाव लड़ने की भी तैयारी में था, ऐसे में दोनों पक्षों के बीच चुनावी रंजिश भी चल रही थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, सोमवार की रात करीब 9 बजे नेवादा बजार में चुनावी चर्चा के दौरान माहौल गर्माया और कुछ लोगों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र यादव को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल बीडीसी सदस्य को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी.

कानपुर पुलिस लाइन में हादसा: बैरक की छत गिरी, 1 सिपाही की मौत, 3 जख्मी 

आरोपियों की गाड़ियां फूंकी, घर पर भी पथराव किया
सुरेंद्र की मौत की सूचना मिलते ही उसके समर्थक गुस्से में आ गए और उन्होंने बाजार में खड़ी हमलावरों की तीन बाइक्स में आग लगा दी. एक आरोपी के घर पर भी पथराव किया गया. घटना की गंभीरता देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक भारी फोर्स व पीएसी के जवानों के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस के पहुंचने के बाद भीड़ तितर बितर हो गयी. 

'आरोपियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट और NSA'
इलाके के चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं. डीआईजी ने दावा किया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें गठित कर दी गयी हैं. उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्‍ट और एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घटना को लेकर बाजार में भारी तनाव है. 

WATCH LIVE TV

Trending news