राहत और बचाव टीमों ने मलबे से किसी तरह सिपाहियों को बाहर निकाला. उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक सिपाही की इलाज के दौरान ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल तीन सिपाहियों का इलाज चल रहा है.
Trending Photos
कानपुर: सोमवार रात पुलिस लाइन में एक बैरक की छत गिर गई. इस गंभीर हादसे में कई सिपाही मलबे के नीचे दब गए. राहत और बचाव टीमों ने मलबे से किसी तरह सिपाहियों को बाहर निकाला. उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक सिपाही की इलाज के दौरान ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल तीन सिपाहियों का इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस पहुंच चुकी है और राहत कार्य में जुटी है. आईजी, एसएसपी सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर हैं.
टपकती छत बन गई काल
बताया जा रहा है कि बरसात में पिछले कई दिनों से बैरक की छत टपक रही थी, जिसे अनदेखा करना भारी पड़ गया. सोमवार पुलिस लाइन में सिपाही डिनर करने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे तभी बैरक की छत ढह गई.
WATCH LIVE TV