उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजीव शर्मा ने उन्हें अपने पद की शपथ दिलाई. बेबी रानी मौर्य 2002 में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रह चुकी हैं.
Trending Photos
देहरादून: बेबी रानी मौर्य को उत्तराखंड का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली. उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजीव शर्मा ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड की 7वीं राज्यपाल नियुक्त की गई हैं. उत्तराखंड की नव नियुक्त राज्यपाल 1995 से 2000 तक आगरा की महापौर रही हैं. इसके अलावा वह 2001 में प्रदेश सामाजिक कल्याण बोर्ड की सदस्य रह चुकी हैं. 2002 में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य थीं.
2007 में उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ा. बीजेपी ने उन्हें आगरा जनपद के एत्मादपुर सीट से मैदान में खड़ा किया था, लेकिन वह चुनाव हार गईं. उसके बाद वो सालों तक पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करती रहीं.
Baby Rani Maurya takes oath as the Governor of Uttarakhand at Raj Bhavan in Dehradun pic.twitter.com/CS2J0ju2Vd
— ANI (@ANI) 26 August 2018
2013 में उन्हें प्रदेश महामंत्री बना दिया गया. अचानक से जब उन्हें उत्तराखंड का राज्यपाल घोषित किया गया तो एकबात साबित हो गई कि पार्टी का कोई भी निष्ठावान कार्यकर्ता राज्यपाल तक बन सकता है. 1996 में उन्हें सामाजिक रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है.