फरियादी को मुर्गा बनाने के बाद अब बदायूं एसडीएम ने व्‍यापारी को जड़ा थप्‍पड़, वीडियो वायरल होने पर गिरी गाज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1882077

फरियादी को मुर्गा बनाने के बाद अब बदायूं एसडीएम ने व्‍यापारी को जड़ा थप्‍पड़, वीडियो वायरल होने पर गिरी गाज

Badaun News : बरेली में एसडीएम द्वारा एक फरियादी को मुर्गा बनाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि बदायूं में थप्‍पड़बाज एसडीएम का वीडियो वायरल हो गया. बदायूं एसडीएम एक व्‍यापारी पर जमकर थप्‍पड़ मारते दिख रहे हैं. 

Badaun Bilsi SDM Viral Video

Badaun News : यूपी में बेलगाम अफसरशाही का एक और मामला सामने आया है. बरेली में एसडीएम द्वारा एक फरियादी को मुर्गा बनाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि बदायूं में थप्‍पड़बाज एसडीएम का वीडियो वायरल हो गया. बदायूं एसडीएम एक व्‍यापारी पर जमकर थप्‍पड़ मारते दिख रहे हैं. मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम साहब को तहसील से हटा दिया गया है. 

यह है पूरा मामला 
दरअसल, यह पूरा मामला बिल्सी तहसील का है. यहां तैनात एसडीएम जीत सिंह राय व्यापारी मोहित वार्ष्णेय के दुकान पर पहुंचे और बजर फुट की गाड़ी के बारे में जानकारी की. व्यापारी ने जब अवैध खनन की घटना से इनकार किया तो उसको पीटना शुरू कर दिया. 

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना 
घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित व्यापारी ने एसडीएम के खिलाफ तहरीर दी है. व्यापारी का आरोप है कि एसडीएम साहब आए और गाड़ी के कागज मांगने लगे. इस पर एसडीएम साहब को बताया कि मेरे यहां कोई गाड़ी नहीं आई, चाहे तो दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज देख लें. 

...तो आपा खो बैठे एसडीएम साहब 
बस इसके बाद एसडीएम साहब आपा खो बैठे. देखते ही देखते मोहित वार्ष्‍णेय पर थप्‍पड़ों की बारिश कर दी. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब व्यापारी सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एसडीएम पर कठोर कार्यवाही करने की मांग कर रहा है. 

SDM के खिलाफ विभागीय जांच शुरू 
वहीं, पूरे मामले में एडीएम प्रशासन विजय कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम जीत सिंह राय को तहसील से हटा दिया गया है और जिला मुख्यालय पर अटैच कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. 

सफाई में क्‍या बोले एसडीएम साहब 
उधर एसडीएम जीत सिंह ने भी पूरे मामले में सफाई दी है. उनका कहना है व्यापारी अवैध खनन का काम करता है. शिकायत पर नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा था तो व्यापारी ने उनके साथ बदतमीजी की. इसके बाद वे खुद गए और कागज दिखाने को कहा लेकिन व्यापारी जिद पर अड़ा रहा. उन्होंने सीसीटीवी में कैद वीडियो को ही तोड़ मरोड़ कर पेश किए जाने का आरोप लगाया है. 

Trending news