बलिया गोलीकांड पर बोले अखिलेश- क्या एनकाउंटर वाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी भी पलटवाएगी?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand766984

बलिया गोलीकांड पर बोले अखिलेश- क्या एनकाउंटर वाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी भी पलटवाएगी?

अखिलेश यादव का कहना है कि बलिया में सत्ताधारी भाजपा के एक नेता के, एसडीएम और सीओ के सामने खुलेआम, एक युवक की हत्या कर फरार हो जाने से उप्र में कानून व्यवस्था का सच सामने आ गया है. 

अखिलेश यादव (फाइल फोटो).

लखनऊ: यूपी के बलिया में दिनदहाड़े दबंगों की फायरिंग में पुलिसकर्मियों के सामने एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं, साथ ही मौके पर मौजूद एसडीएम, सीओ और अन्य पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित भी कर दिया है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि गोली भाजपा कार्यकर्ता धीरेंद्र प्रताप सिंह ने चलाई है, जबकि बीजेपी के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश शाह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि आरोपी का बीजेपी से कोई संबंध नहीं है.

मगर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर दिन प्रतिदिन सवाल खड़े हो रहे हैं. कभी महिलाओं के साथ दुष्कर्म,  तो कभी बच्चियों के साथ हैवानियत और अब पुलिसकर्मियों के सामने एक युवक की हत्या. इसपर विपक्ष प्रदेश सरकार को घेरने में पीछे कैसे रहता? उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर धावा बोलते हुए ट्वीट कर लिखा है, "बलिया में सत्ताधारी भाजपा के एक नेता के, एसडीएम और सीओ के सामने खुलेआम, एक युवक की हत्या कर फरार हो जाने से उप्र में कानून व्यवस्था का सच सामने आ गया है. अब देखें क्या एनकाउंटरवाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी भी पलटाती है या नहीं. #नहीं_चाहिए_भाजपा."

इस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट किया है, "यू.पी. में बलिया की हुई घटना अति-चिन्ताजनक तथा अभी भी महिलाओं व बच्चियों पर आए दिन हो रहे उत्पीड़न आदि से यह स्पष्ट हो जाता है कि यहां कानून-व्यवस्था दम तोड़ चुकी है. सरकार इस ओर ध्यान दे, यह बेहतर होगा. बी.एस.पी. की यह सलाह."

WATCH LIVE TV

Trending news