प्रयागराज: बलरामपुर के कोतवाली देहात इलाके में पत्रकार राकेश सिंह और उनके एक साथी पिन्टू साहू के कथित हत्याकांड मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. अधिवक्ता गौरव द्विवेदी की तरफ से दाखिल की गई इस याचिका में हत्याकांड की विशेष एजेंसी से जांच कराए जाने की मांग की गई है. साथ ही साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की भी अपील की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश का दूसरा 'जामताड़ा' बन रहा है नोएडा, एक महीने में 25 लोग हुए ठगी के शिकार 


मंगलवार को हो सकती है सुनवाई 
राकेश सिंह और उसके एक साथी पिन्टू साहू की झूलस कर संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. इसके बाद पीड़ित परिवार ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की.  अब यह मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. दायर की गई याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हो सकती है. 


'ताहिर ने पेट में लात मारकर गिराया गर्भ, कहता है लव जिहाद ही उसका मकसद'


पत्रकार ने निधन से पहले दिया बयान 
बताया जा रहा है कि आग लगने से कमरे की दीवारें गिर गई थीं. दीवार गिरने के बाद लोगों को इस हादसे की सूचना हुई. मौके पर पिंटू का पूरा शरीर झुलस गया था. वहीं, पत्रकार राकेश सिंह लंबे समय तक लपटों में घिरे रहे. उनका बदन भी 90 फीसदी जल गया था. इसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. नजदीकी हॉस्पिटल ने उनको लखनऊ रेफर कर दिया. पत्रकार ने निधन से पहले दिए बयान में दबंगों पर जलाने का आरोप लगाया था.  राकेश ने बताया था कि 10 से 15 लोग उनके घर में घुस आए थे. और उन्हीं लोगों ने आग लगाई. फिलहाल, पुलिस इस मामले में अपनी जांच कर रही है. 


WATCH LIVE TV