फिर आया भक्तों को बांके बिहारी का बुलावा, इस तारीख से दोबारा खुल रहे कपाट
Advertisement

फिर आया भक्तों को बांके बिहारी का बुलावा, इस तारीख से दोबारा खुल रहे कपाट

कोर्ट ने 15 अक्टूबर को मंदिर खोले जाने के आदेश के बाद मामले में नए आदेश दिए जाने को अनुचित बताया था.

फिर आया भक्तों को बांके बिहारी का बुलावा, इस तारीख से दोबारा खुल रहे कपाट

मथुरा: बांके बिहारी फिर भक्तों को अपने दर्शन और आशिर्वाद देने वाले हैं. 25 अक्टूबर से बिहारी जी के कपाट फिर खुलेंगे. सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत के फरमान के बाद बीती शुक्रवार रात करीब आधी रात तक चली मंदिर और जिला प्रशासन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. अब भक्त ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ही श्री बांके बिहारी के दर्शन कर पाएंगे. साथ ही यह निर्देश भी दिए गए हैं कि सभी को  कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा. 

अगर फंसे हैं आपदा में और सरकार से चाहिए मदद, तो जरूरी है 'आधार'

मंदिर व जिला प्रशासन न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मंदिर खोलने की तैयारियों में जुटा है. मंदिर प्रबंधन प्रशासन मुनीश शर्मा ने भक्तों से भीड़ न लगाने की अपील की है. बिना ऑनलाइन बुकिंग भी भक्तों के आने पर मनाही है.

बता दें कि मंदिर को खोलने के लिए एडवोकेट राजीव माहेश्वरी व महेंद्र प्रताप ने सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत में याचिका दायर कर नियमित मंदिर खोले जाने की मांग की थी. इसके अलावा बीते गुरुवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंदिर खुलवाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा था. 

WATCH LIVE TV

Trending news