Bareilly News: निकल गई मौलाना तौकीर रजा की हेकड़ी, मुस्लिम विद्यालय ने ही नहीं दी धर्म बदलने वालों के सामूहिक विवाह की इजाजत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2342086

Bareilly News: निकल गई मौलाना तौकीर रजा की हेकड़ी, मुस्लिम विद्यालय ने ही नहीं दी धर्म बदलने वालों के सामूहिक विवाह की इजाजत

Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा का हिंदू से मुस्लिम बने जोड़ों का सामूहिक विवाह कराने का ऐलान लगातार सुर्खियों में है. मौलाना सामूहिक विवाह कराने पर अड़े हैं तो उधर खलील हायर सेकेंड्री स्कूल प्रशासन ने स्कूल परिसर को किसी भी विवादित कार्यक्रम के लिए देने से इनकार कर दिया है.

Bareilly News: निकल गई मौलाना तौकीर रजा की हेकड़ी, मुस्लिम विद्यालय ने ही नहीं दी धर्म बदलने वालों के सामूहिक विवाह की इजाजत

Bareilly News: आई इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा हिंदू से मुस्लिम बने जोड़ों का सामूहिक निकाह कराने पर तूले हैं. एक बा तो उनकी तरफ से चिट्ठी भी जारी कर दी गई इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. लेकिन अगले ही रोज मौलान ने वीडियो जारी कर बताया कि ऐसा कुछ नहीं उनकी तरह से यह चिट्ठी जबरन और झूठ बोलकर लिखाई गई. उन्होंने ऐलान किया कि हर हाल में 21 जुलाई हिंदू से मुस्लिम बड़े 5 जोड़ों का सामूहिक निकाह करा कर रहेंगे.

मुस्लिम स्कूल ने नहीं दी इजाजत
मौलाना सामूहिक निकाह कराने पर अड़े हैं लेकिन मुस्लिम स्कूल खलील हायर सेकेंड्री प्रशासन ने मौलाना तौकीर को स्कूल परिसर में सामूहिक निकाह की अनुमति देने से किया इनकार कर दिया है. स्कूल प्रशासन के मुताबिक किसी भी विवादित कार्यक्रम के लिए वो स्कूल परिसर को किसी भी हालत में नहीं देंगे. आईएमसी के नदीम कुरैशी ने खलील हायर सेकेंड्री स्कूल प्रसासन से सामूहिक निकाह के लिए अनुमति मांगी थी. जो स्कूल प्रशासन द्वारा अस्वीकार कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: 'हिन्दू से मुस्लिम बने जोड़ों का सामूहिक निकाह तय तारीख को होकर रहेगा', मौलाना तौकीर रजा का भड़काऊ बयान

आगरा से निकली बारात

मौलाना तौकीर रजा द्वारा बरेली में 5 जोड़ों के सामूहिक निकाह के लिए 5 दूल्हों की बारात आगरा से बरेली के लिए निकल भी चुकी है.  यह बारात बाकयदा बैंडबाजे के साथ धूमधाम से बरेली की तरफ बढ़ रही है और 21 जुलाई को पहले मौलाना तौकीर के घर पहुंचेंगी. मौलाना के आवास पर ही हिंदू युवतियों का धर्म परिवर्तन करा जाएगा, उसके बाद शादी की रस्में पूरी की जाएंगी. शादी के बाद 22 जुलाई को आगरा में रिसेप्पशन पार्टी होंगी.  

हिंदूवादी कर रहे विरोध
मौलाना तौकीर रजा द्वारा सामूहिक निकाह कराए जाने के ऐलान से हिंदुवादियों में आक्रोश है. वो खुलेआम हिंदु युवतियों का धर्म परिवर्तन कराकर सामूहिक निकाह कराने का विरोध कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: बैकफुट पर आया बरेली का मौलाना तौकीर रजा, एसएसपी की चेतावनी के बाद निकल गई हवा

 

Trending news