B.Ed कोर्स में एडमिशन के लिए इंतजार कर रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर, अब इस दिन होगा एंट्रेंस एग्जाम
Advertisement

B.Ed कोर्स में एडमिशन के लिए इंतजार कर रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर, अब इस दिन होगा एंट्रेंस एग्जाम

कोरोना परिस्थितियों को देखते हुए इस बार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा सेंटर भी बढ़ाए जाएंगे. वहीं, 1,10,000 अभ्यार्थियों ने केंद्र परिवर्तन कर नए परीक्षा केंद्र का चयन किया है.

फाइल फोटो

लखनऊ: कोरोना के कारण स्थगित की गई B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी गई हैं. अब आगामी 29 जुलाई को राज्य कॉलेजों में बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम होगा.

कोरोना परिस्थितियों को देखते हुए इस बार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा सेंटर भी बढ़ाए जाएंगे. वहीं, 1,10,000 अभ्यार्थियों ने केंद्र परिवर्तन कर नए परीक्षा केंद्र का चयन किया है. बता दें कि, इस बार उत्तर प्रदेश बीएड 2020 प्रवेश परीक्षा लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जा रही हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा तिथि पहले 8 अप्रैल और फिर 22 अप्रैल को निर्धारित की गई थी, लेकिन कोरोना के मद्देनजर इसे कुछ वक्त के लिए टाल दिया गया था. 

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 2020-22 सत्र में बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म 14 फरवरी 2020 को आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जारी कर दिया था और आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च 2020 निर्धारित की थी.

Trending news