'स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे ऐतिहासिक क्षण होगा राम मंदिर का भूमि पूजन'
Advertisement

'स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे ऐतिहासिक क्षण होगा राम मंदिर का भूमि पूजन'

राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट ने लोगों से अपील की है कि वो 5 अगस्त यानी भूमि पूजन के दिन अपने घरों को सजाएं, दीए जलाएं और मिठाईयां बांटे. 

सांकेतिक तस्वीर.

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण को लेकर गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का मानना है कि प्रधानमंत्री के हाथों राम मंदिर के भूमिपूजन का दिन स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे ऐतिहासिक क्षण होगा.

ये भी पढ़ें: अयोध्या: राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होंगे आडवाणी और जोशी, चंपत राय ने की पुष्टि

राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट ने देशवासियों से अपील की है कि वो 5 अगस्त यानी भूमि पूजन के दिन अपने घरों को सजाएं, दीए जलाएं और मिठाईयां बांटे. वहीं साधु-संतों से अपील है कि वो सुबह 11:30 से 12:30 बजे तक कीर्तन करें. सभी राम भक्त भी अपनी-अपनी सोसाइटी में दोस्तों के साथ कीर्तन का आयोजन करें.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर भूमि पूजन से पहले अयोध्या पहुंचे CM योगी, बोले- रामनगरी को बनाएंगे देश-दुनिया का गौरव

ट्रस्ट की ओर से जानकारी दी गई कि भूमि पूजन के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट बड़े-बड़े हाल और ऑडिटोरियम में किया जाएगा. साथ ही शाम के वक्त दीपमाला बनाई जाएगी. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक बार फिर भव्य मंदिर निर्माण के लिए दान की अपील की है.

WATCH LIVE TV:

Trending news