प्रदेश के 901 शैक्षिक ब्लॉक में से प्रत्येक में मॉडल स्कूल स्थापित किए जाएंगे. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों और परिषदीय उच्च विद्यालयों में विद्यार्थियों को अंग्रेजी, गणित व विज्ञान को रूचिकारी तरीके से समझाने के लिए किट मुहैया कराई जाएगी.
Trending Photos
मयूर शुक्ला\लखनऊ: यूपी बेसिक शिक्षा विभाग 2021-22 सत्र में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. मुख्य सचिव आरके तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई प्रस्तावित योजनाओं को मंजूरी दी गई है. आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री प्राइमरी शिक्षा का इंतजाम होगा.
प्रदेश के 901 शैक्षिक ब्लॉक में से प्रत्येक में मॉडल स्कूल स्थापित किए जाएंगे. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों और परिषदीय उच्च विद्यालयों में विद्यार्थियों को अंग्रेजी, गणित व विज्ञान को रूचिकारी तरीके से समझाने के लिए किट मुहैया कराई जाएगी.
कार्ययोजना में बेसिक शिक्षा के लिए 11429.14 करोड़ रुपए, टीचर एजुकेशन के लिए 183.86 करोड़ रुपए और माध्यमिक शिक्षा के लिए 1150 करोड़ रुपए के प्रस्ताव शामिल हैं. बेसिक शिक्षा में निर्माण कार्यों के लिए 2700.79 करोड़ रुपए प्रस्तावित हैं.
WATCH LIVE TV