नोएडा में बाइक के डिवाइडर से टकराने पर हुआ भीषण हादसा, हुई मौत
सेक्टर 15 के पास मंगलवार सुबह एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे इस पर सवार एक युवक की मौत हो गई.
Trending Photos

नोएडा: शहर के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में सेक्टर 15 के पास मंगलवार सुबह एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे इस पर सवार एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
सेक्टर थाना 20 के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब चार बजे दिल्ली के न्यू अशोक नगर में रहने वाले तन्मय कुमार राय (28 वर्ष) और अभिरंजन राय मोटरसाइकिल पर सवार होकर सेक्टर 15 के पास से गुजर रहे थे.
उन्होंने बताया कि तेज गति से जा रही उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें नोएडा के कैलाश अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तन्मय कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अभिरंजन की हालत नाजुक बनी हुई है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
More Stories