मनोज तिवारी ने कहा, ''मैं जब बिहार में चुनाव प्रचार कर रहा था तो सबसे पहले मां विंध्यवासिनी का स्मरण करता था. मैंने मां से एनडीए की जीत के लिए मन्नत मांगी थी. आज विशेष भाव से मां विंध्यवासिनी के चरणों में नतमस्तक होने आया हूं.''
Trending Photos
मिर्जापुर: मशहूर भोजपुरी सिंगर और भाजपा से लोकसभा सांसद मनोज तिवारी सोमवार को मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के दरबार पहुंचे. मां के धाम में आम भक्तों की तरह लाइन में लग कर मनोज तिवारी ने दर्शन-पूजन किया. इसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा, ''मैं जब बिहार में चुनाव प्रचार कर रहा था तो सबसे पहले मां विंध्यवासिनी का स्मरण करता था. मैंने मां से एनडीए की जीत के लिए मन्नत मांगी थी. आज विशेष भाव से मां विंध्यवासिनी के चरणों में नतमस्तक होने आया हूं. उन्हीं के बल पर खड़ा हूं. जो कुछ भी है, मां की कृपा से ही है.''
मनोज तिवारी को पसंद आया सुशील कुमार मोदी का ट्वीट
आपको बता दें कि मनोज तिवारी बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका में थे. बिहार में उपमुख्यमंत्री के मुद्दे पर भाजपा सांसद ने कहा, ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा के दो डिप्टी सीएम शपथ लेंगे, जो बिहार को आत्मनिर्भर बिहार के परमलक्ष्य तक पहुंचाएंगे. भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जहां बारी-बारी से सबको मौका मिलता है.'' सुशील मोदी के ट्वीट पर मनोज तिवारी ने कहा, ''उन्होंने अच्छा लिखा था ट्वीटर पर.''
जुलाई 2021 तक बनकर तैयार होंगे राम मंदिर के 1200 खंभे, 23 नवंबर से शुरू होगा निर्माण
सुशील मोदी कर ट्वीट, ''कार्यकर्ता का पद कोई नहीं छीन सकता''
दरअसल, बिहार में रविवार को हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में तार किशोर प्रसाद को नेता और रेणु देवी को उपनेता चुना गया था. जिसके बाद यह साफ हो गया था कि इस बार बिहार को नया उपमुख्यमंत्री मिलने जा रहा है. अब तक सुशील कुमार मोदी यह भूमिका निभाते आए थे. भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद सुशील कुमार मोदी ने एक ट्वीट किया जो चर्चा का विषय बना रहा. उन्होंने लिखा, ''भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा. आगे भी जो जिम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा. कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता.''
भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे ४० वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा।कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 15, 2020
नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 7वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ
इधर नीतीश कुमार ने सोमवार शाम 4:30 बजे राजभवन में 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की मौजूदगी में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश के साथ 14 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. भाजपा से विधानमंडल दल के नेता तारकिशोर प्रसाद और उपनेता रेणु देवी के अलावा विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, मंगल पांडे ने मंत्री पद की शपथ ली है. ऐसी चर्चा है कि बिहार को इस बार दो डिप्टी सीएम मिल सकते हैं, जिसमें कटिहार से बीजेपी विधायक तार किशोर प्रसाद और बेतिया विधायक रेणू देवी का नाम सबसे आगे चल रहा है.
WATCH LIVE TV