केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह गाजियाबाद के लाजपत नगर में परिवार संपर्क अभियान के तहत डोर-टू-डोर संपर्क करेंगे. वहीं, केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर के अमौली में घर-घर जाकर संपर्क करेंगी.
Trending Photos
लखनऊ: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी(BJP) कल से उत्तर प्रदेश में परिवार संपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही है. 15 जून तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत राजधानी लखनऊ से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह करेंगे. स्वतंत्र देव सिंह खुद घर-घर जाकर प्रधानमंत्री मोदी का पत्र बांटेंगे.
प्रदेश भर में बूथ स्तर पर चलने वाले परिवार संपर्क अभियान में पार्टी के दो-दो कार्यकर्ता डोर-टू-डोर संपर्क करेंगे. कल सुबह 8बजे से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजधानी लखनऊ के उत्तरी मण्डल के बूथ बाबूगंज में घर-घर जाकर संपर्क करेंगे.
गाजियाबाद में वीके सिंह, तो फतेहपुर में साध्वी निरंजन ज्योति
केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह गाजियाबाद के लाजपत नगर में परिवार संपर्क अभियान के तहत डोर-टू-डोर संपर्क करेंगे. वहीं, केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर के अमौली में घर-घर जाकर संपर्क करेंगी.
परिवार संपर्क अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र और मोदी सरकार 2.0 के पहले साल की उपलब्धियों के साथ-साथ प्रदेश की भाजपा सरकार की तीन साल के काम का पत्रक भी घर-घर पहुंचाएंगे.
उत्तर प्रदेश के मंत्री भी करेंगे डोर-टू-डोर संपर्क
परिवार संपर्क अभियान के तहत शामली में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, अमरोहा में चेतन चौहान, मथुरा में चौधरी लक्ष्मी नारायण, मैनपुरी में रामनरेश अग्निहोत्री, वाराणसी में अनिल राजभर, प्रयागराज महानगर में नंदगोपाल गुप्ता नंदी, प्रतापगढ़ में राजेन्द्र प्रताप मोती सिंह, कानपुर दक्षिण में सतीश महाना, सिद्धार्थनगर में जय प्रताप सिंह और कानपुर ग्रामीण में कमलारानी वरूण सहभागिता करेंगी.