प्रयागराज कुंभ में बड़ा हादसा : संगम में पलटी नाव, 12 लोग थे सवार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand495146

प्रयागराज कुंभ में बड़ा हादसा : संगम में पलटी नाव, 12 लोग थे सवार

संगम में नाव के डूबने की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. एनडीआरएफ की टीम नाव की तलाश में जुटी हुई है. 

मौके पर मौजूद गोताखोर नाव को ढूढ़ने का प्रयास कर रहे हैं.

प्रयागराज: प्रयागराज में लगे कुंभ मेले में एक और बड़ा हादसा हुआ है. शनिवार सुबह संगम में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव के डूबने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस नाव में 12 लोग सवार थे. संगम में नाव के डूबने की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. एनडीआरएफ की टीम नाव की तलाश में जुटी हुई है. 

सभी लोगों को निकाला सुरक्षित
मौके पर पहुंची गोताखोरों की टीम ने सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. सभी लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुख्य सचिव (सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि उथले पानी की वजह से नौका नदी के तल में फंस गई और पलट गई, जिस वजह से यह हादसा हुआ. तीर्थयात्रियों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों द्वारा बचाया गया.

Trending news