निकाह से ठीक पहले दूल्हे ने दहेज में मांगी कार, लड़की वालों ने बारातियों को बनाया बंधक, फिर...
Advertisement

निकाह से ठीक पहले दूल्हे ने दहेज में मांगी कार, लड़की वालों ने बारातियों को बनाया बंधक, फिर...

सूचना के घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घरातियों को समझ बुझाकर शांत किया और आरोपी दूल्हे को बंधन मुक्त कराकर बारातियों को सकुशल गांव से बाहर निकाला और आरोपी को थाने ले आई. 

पुलिस ने बताया कि फिलहाल थाना में दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास चल रहा है.

मेरठ: मेरठ में एक दूल्हे को दहेज में कार मांगना महंगा पड़ गया. दहेज में कार मांगने पर गुस्साए घरातियों ने दूल्हे सहित पूरी बारात को बंधक बना लिया और जमकर हंगामा किया. घंटों तक ये घटनाक्रम चलता रहा, उधर सूचना के घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घरातियों को समझ बुझाकर शांत किया और आरोपी दूल्हे को बंधन मुक्त कराकर बारातियों को सकुशल गांव से बाहर निकाला और आरोपी को थाने ले आई.

fallback

मामला मेरठ के परतापुर थाना इलाके के ततिना गांव का है, जहां के रहने वाले अब्दुल रशीद की पुत्री की शादी थी और बारात लिसाड़ी गेट थाना इलाके के रहने वाले रहने वाले युवक से तय हुई थी. लड़की पक्ष ने अपनी हैसियत से जो बना उस हिसाब से पूरी व्यवस्था कर रखी थी, लेकिन निकाह से पहले ही दूल्हे ने कार की मांग कर डाली, जिसे सुनकर सब हैरान हो गए.

 

इतना ही नहीं दूल्हे ने धमकी दी कि अगर मांग पूरी नही की गई तो अंजाम बुरा होगा, जिससे गुस्साएं घरातियों ने दूल्हे और बारात को बंधक बना लिया. घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार घरातियों को समझा-बुझा कर दूल्हे और उसके रिश्तेदारों को बन्धन मुक्त करा थाने ले आई, लड़की पक्ष के लोगों ने शादी का खर्च वापस दिलाने और आरोपी पक्ष पर कार्रवाई करने की मांग की है.

fallback

पुलिस ने बताया कि फिलहाल थाना में दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास चल रहा है. 

Trending news