Budget 2023 For Farmers: बजट 2023 का पिटारा खुल चुका है. हर कोई इसमें से अपने-अपने लिए मिलने वाली सहूलियतों को तलाश रहा है. जानिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के किसानों के लिए क्या बड़े ऐलान किये हैं.
Trending Photos
Budget 2023 For Farmers: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट का पिटारा खुल चुका है. जिसमें से हर कोई अपने हिस्से की खुशियां तलाश रहा है. इसमें सभी को लेकर कुछ न कुछ बड़े ऐलान किए गए हैं. जानिए बजट में देश के अन्नदाता के लिए क्या कुछ लेकर आया है, और किसानों को मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी हुई या नहीं. यहां जानिए पूरी डिटेल.
किसानों के लिए वित्तमंत्री ने किए ये बड़े ऐलान
- किसानों को कर्ज (farmers get loan) में छूट जारी रहेगी.
- खेती में स्टार्टअप (startup) को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए डिजिटल एक्सीलेटर फंड बनेगा, इस कृषि निधि नाम दिया जाएगा.
- किसान को क्रेडिट कार्ड के जरिए 20 हजार करोड़ तक ऋण बांटने का लक्ष्य रखा गया है.
- डिजिटल कृषि को बढ़ावा दिया जाएगा. किसानों को डिजिटल कृषि से जोड़ने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी.
- ऑर्गेनिक खेती (organic Farming) के लिए पीएम प्रणाम योजना ( PM Pranam yojna) शुरू की जाएगी.
- हरित विकास पर सरकार का फोकस रहेगा.
- बायोगैस प्लांट बनाए जाएंगे.
- किसानों के लिए सहकारिता मॉडल को लागू किया जाएगा.
- प्राकृतिक खेती के लिए 1 करोड़ किसानों को मदद दी जाएगी.
- ग्रीन लोन प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी.
- गोबरधन स्कीम के लिए 500 नये प्लांट लगेंगे.
- प्राकृतिक खेती के लिए 10 हजार बायो इनपुट रिसर्च सेंटर बनेंगे.
- हरित विकास पर जोर दिया जाएगा.
- कृषि संवर्धक फंड का ऐलान
- बागवानी (horticulture farming) पर सरकार का फोकस रहेगा. इसके लिए 22 सौ करोड़ की मदद दी जाएगी.
-पीएम मत्स्य योजना का फंड बढ़ाया जाएगा.
- मिस्टी योजना के तहत मैंग्रोव खेती को बढ़ावा दिया जाएगा.
पीएम किसान की राशि बढ़ेगी या नहीं? (PM KISAN scheme)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को 6 हजार रुपये की सालाना आर्थिक मदद मिलती है. इस बार बजट से उम्मीद थी कि पीएम किसान की राशि को 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रुपये सालाना किया जा सकता है. हालांकि इसको लेकर वित्तमंत्री ने कोई घोषणा नहीं की है. किसानों को पहले के ही तरह 6 हजार रुपये किस्त के तौर पर मिलते रहेंगे.