Budget Halwa Ceremony: आखिर कौन बनाता है बजट वाला हलवा? जानिए सेरेमनी से जुड़ी 10 रोचक बातें...
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand834389

Budget Halwa Ceremony: आखिर कौन बनाता है बजट वाला हलवा? जानिए सेरेमनी से जुड़ी 10 रोचक बातें...

हलवे को बनाने से लेकर खिलाने तक, सेरेमनी से कई रोचक बाते जुड़ी हुई हैं. आइए जानते हैं 10 ऐसे ही रोचक फैक्ट्स...

Budget Halwa Ceremony 2020-21

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की जबरदस्त आपदा के बाद एक बार फिर बजट उम्मीदों के साथ आने को तैयार है. इन उम्मीदों की शुरुआत एक बार फिर हलवे की मिठास के साथ हुई है. वित्त मंत्रालय ने 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट की प्रक्रिया  ''हलवा सेरेमनी'' के साथ शुरू कर दी है.  केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अधिकारियों को अपने हाथों से हलवा परोसा. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब बजट की प्रक्रिया शुरू होने से पहले हलवा परोसा गया हो. ऐसा हर साल होता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्यों? आइए जानते हैं...

WHO Director General ने की भारत की तारीफ, देशों को फ्री में वैक्सीन देने के लिए PM Modi को दिया धन्यवाद

हलवा सेरेमनी के साथ शुरू होती है बजट की छपाई  
दरअसल, बजट की छपाई से पहले वित्तमंत्री अपने अधिकारियों को हलवा खिलाते हैं. रस्म के मुताबिक, लोहे के बर्तन में इसे बनाया जाता है. इसके पीछे उस भारतीय परंपरा को माना जाता है, जिसके मुताबिक, किसी भी शुभ काम से पहले मुंह मीठा करना चाहिए. वहीं, हलवे को अन्य मिठाइयों की तुलना में ज्यादा शुभ माना जाता है. हलवे को बनाने से लेकर खिलाने तक, सेरेमनी से कई रोचक बाते जुड़ी हुई हैं. आइए जानते हैं 10 ऐसे ही रोचक फैक्ट्स...

PM किसान लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, 12 लाख किसानों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड, ऐसे करें आवेदन

हलवा सेरमनी से जुड़ी प्रमुख बातें
1. हलवा सेरमनी कब शुरू हुई, इसको लेकर कोई ऐतिहासिक साक्ष्य नहीं है. हालांकि, जब से शुरू हुआ है, तब से लगातार मनाया जा रहा है.
2. हलवा सेरमनी बजट पेश होने के ठीक 10 दिन पहले आयोजित की जाती है.
3 हलवा बनाने की शुरूआत वित्त मंत्री अपने हाथों से करते हैं. सबसे पहले चूल्हे पर एक बड़ी लोहे की कड़ाई चढ़ाई जाती है. वित्त मंत्री इसमें घी डालकर शुभांरभ करते हैं. 
4. वित्त मंत्री न सिर्फ हलवा बनाने की शुरुआत करते हैं. बल्कि अपने हाथों से सभी अधिकारियों को सर्व करते हैं. 
5. हलवा सेरमनी में शामिल होने वाले सभी कर्मचारियों की लिस्ट बनाई जाती है. करीब 100 कर्मचारी इसमें शामिल होते हैं. 
6. लिस्ट में शामिल सभी कर्मचारियों को नॉर्थ ब्लॉक में रोक लिया जाता है. उनका कनेक्शन बाहरी दुनिया से कट जाता है. वह अपने बजट पेश हो जाने तक अपने परिवार के भी संपर्क में नहीं आते हैं. उनके मोबाइल फोन तक रख लिए जाते हैं. 
7. बजट के प्रिंट कराने से पहले उसकी प्रूफ रीडिंग की जाती है. किसी भी तरह की गलतियों को दूर किया जाता है. 
8. बजट पेश होने के दो दिन पहले वित्त मंत्री का भाषण प्रिंटर्स को दिया जाता है. 
9.पहले बजट राष्ट्रपति भवन में प्रिंट होते थे. साल 1950 में एक बार बजट लीक भी हो चुका है. 1980 से बजट को नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट ही प्रिंट किया जाता है. 
10. इस बार बजट को कागजों पर प्रिंट नहीं किया जाएगा. नए बजट को पीडीएफ फॉर्म में पेश किया जाएगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news