पूर्व विधायक के बेटे की गोली लगने से मौत, संदिग्ध हालात में कमरे में मिला शव
Advertisement

पूर्व विधायक के बेटे की गोली लगने से मौत, संदिग्ध हालात में कमरे में मिला शव

बुलंदशहर में पूर्व विधायक होराम सिंह के बेटे की गोली लगने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई. गोली घर की ही लाइसेंसी बंदूक से चली थी. पुलिस ने बंदूक को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.

पूर्व विधायक के बेटे की गोली लगने से मौत, संदिग्ध हालात में कमरे में मिला शव

मोहित गोमत/बुलंदशहर:  उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शनिवार की सुबह पूर्व विधायक होराम सिंह के बेटे की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई. साल 2007 में जेवर से विधायक रहे होराम सिंह खुर्जा के गांव किला में रहते हैं. शनिवार सुबह उनके बड़े बेटे महेश की गोली लगने से मौत हो गई. घटना के बाद घरवालों ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जांच से पता चला कि गोली घर की ही लाइसेंसी बंदूक से चली थी. पुलिस ने बंदूक को कब्जे में ले लिया है. 

ये भी पढ़ें: एक ऐसा गांव, जहां दीपावली पर खुशियां नहीं शोक मनाते हैं लोग

परिजनों के मुताबिक सुबर गोली चलने की आवाज सुनकर वो महेश के कमरे की तरफ दौड़े. वहां पहुंच कर उन्होंने देखा तो महेश जमीन पर पड़ा हुआ था. पास ही में लाइसेंसी दोनाली बंदूक भी पड़ी हुई थी. आनन-फानन में उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में ये आत्महत्या का मामला लग रहा है, पोस्टमॉर्ट रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news