चंपत राय बोले- मूंछ का सवाल था राम मंदिर का निर्माण, PM मोदी और CM योगी का जताया आभार
Advertisement

चंपत राय बोले- मूंछ का सवाल था राम मंदिर का निर्माण, PM मोदी और CM योगी का जताया आभार

चंपत राय ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए ने कहा, ''सभी आलोचनाओं को दरकिनार कर पीएम मोदी आए. जब रामलला को उन्होंने साष्टांग प्रणाम किया तो अपने संस्कारों की झलक दी.  उनकी विनम्रता को अभिनंदन करते हैं, प्रणाम करते हैं.''

राम मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय (दाहिनी ओर).

अयोध्या: राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न होने के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी अतिथियों का धन्यवाद किया. उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर निर्माण को मूंछ का सवाल बताया. चंपत राय ने कहा, ''इस ऐतिहासिक दिन के लिए सैकड़ों लोगों ने रात दिन काम किया, सब पर भगवान की कृपा हो. सभी संतों को निमंत्रण देना आसान नहीं, 90 संतों को बुलाया गया था, 52 संत अयोध्या के शामिल हुए थे. ऐसा अवसर भी आएगा जब सभी संत अयोध्या आएंगे.''

अखिलेश यादव का सियासी मास्टरस्ट्रोक, जब सबके हैं 'राम' तो समाजवादी पार्टी को याद आए 'परशुराम'

''रामलला को साष्टांग प्रणाम कर पीएम ने दी संस्कारों की झलक''
चंपत राय ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए ने कहा, ''सभी आलोचनाओं को दरकिनार कर पीएम मोदी आए. जब रामलला को उन्होंने साष्टांग प्रणाम किया तो अपने संस्कारों की झलक दी.  उनकी विनम्रता को अभिनंदन करते हैं, प्रणाम करते हैं.'' यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा, ''राज सत्ता के रूप में योगी जी का क्या अभिनंदन करूं. राम मंदिर आंदोलन में उनकी तीन पीढियां लगीं, साधु के रूप में उनके चरणों में प्रणाम. गोरक्षपीठ को प्रणाम.''

मुख्यमंत्री योगी का नोएडा दौरा कल, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करेंगे कोविड अस्पताल का शुभारंभ

''नदियों के पुल की तरह गहरी होगी अयोध्या राम मंदिर की नींव''
राम मंदिर निर्माण कार्य के बारे में जानकारी देते हुए राय ने बताया कि अब तकनीकी काम है. यह मंदिर 1000 साल तक इस सृष्टि के आंधी तूफान सहता रहेगा. इसलिए निर्माण में उसी तरह की तकनीकी का इस्तेमाल भी होगा. लार्सन टूब्रो के लोग नींव की ड्राइंग तैयार करने आए थे. . लोहे का प्रयोग नहीं होगा. अयोध्या विकास प्राधिकरण से 70 एकड़ भूमि में जितना निर्माण हो सकता है उसका नक्शा पास होगा. इस काम में प्राधिकरण का जो शुल्क होगा उसे जमा कराएंगे.  भगवान के काम में कोई छूट नहीं ली जाएगी.''

WATCH LIVE TV

Trending news