Ayodhya Verdict: यहां से पूरे प्रदेश पर नजर रख रहे हैं CM योगी, DGP-अपर मुख्य सचिव भी हैं मौजूद
Advertisement

Ayodhya Verdict: यहां से पूरे प्रदेश पर नजर रख रहे हैं CM योगी, DGP-अपर मुख्य सचिव भी हैं मौजूद

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी ओपी सिंह यहां मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, DGP और अपर मुख्य सचिव के साथ ही पुलिस और गृह विभाग के सभी बड़े अफसर भी डायल 100 के दफ्तर में उपस्थित हैं. 

सीएम योगी सहित कई अधिकारी डायल 100 के मुख्यालय पर मौजूद हैं.

लखनऊ: अयोध्या जमीन विवाद (Ayodhya Land Dispute) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने फैसला पढ़ना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अलर्ट (Alert) घोषित कर दिया गया है. पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू की गई है. फैसले के दौरान पूरे प्रदेश में नजर रखने के लिए सीएम योगी यूपी 100 मुख्यालय पहुंच चुके हैं, जहां से यूपी के चप्पे-चप्पे की खबर रख रहे हैं. 

fallback

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी ओपी सिंह यहां मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, DGP और अपर मुख्य सचिव के साथ ही पुलिस और गृह विभाग के सभी बड़े अफसर भी डायल 100 के दफ्तर में उपस्थित हैं. 

fallback

अयोध्या (Ayodhya Verdict) पर शनिवार सुबह साढ़े दस बजे आने वाले फैसले के चलते देशभर में अलर्ट (Alert) है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हर जिले में भारी पुलिस फोर्स तैनात है. केंद्र ने उत्तर प्रदेश की मदद के लिए चार हजार अर्धसैनिक बल भेजे हैं.

fallback

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने 40 कंपनी अतिरिक्त सुरक्षा बल उत्तर प्रदेश को उपलब्ध कराए हैं. उत्तर प्रदेश में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दी गई है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर आदि संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती है.

शासन के निर्देश पर कमिश्नर और डीआईजी को संवेदनशील क्षेत्रों में नाइट कैंप करने को कहा गया है. अयोध्या की तरफ जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है. अयोध्या पर सुरक्षा व्यवस्था ऐसी है कि परिंदा भी न पर मार सके.

Trending news