9 बजे 9 मिनट: CM योगी ने भी मनाया प्रकाश पर्व, कोरोना के खिलाफ दिखाई एकजुटता
Advertisement

9 बजे 9 मिनट: CM योगी ने भी मनाया प्रकाश पर्व, कोरोना के खिलाफ दिखाई एकजुटता

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर में लोगों ने दीया और मोमबत्ती जलाकर एकजुटता सबसे बड़ा संदेश दिया. मोदी की अपील पर एकजुट होकर देश ने साबित कर दिया कि कोरोना के खिलाफ हिंदुस्तान पूरी ताकत से लड़ेगा.

9 बजे 9 मिनट: CM योगी ने भी मनाया प्रकाश पर्व, कोरोना के खिलाफ दिखाई एकजुटता

लखनऊ: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर में लोगों ने दीया और मोमबत्ती जलाकर एकजुटता सबसे बड़ा संदेश दिया. मोदी की अपील पर एकजुट होकर देश ने साबित कर दिया कि कोरोना के खिलाफ हिंदुस्तान पूरी ताकत से लड़ेगा. जहां लोगों ने 9 बजे अपने-अपने घरों की बालकनी में दीपक जलाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर डाली वहीं राजनेता भी पीछे नहीं रहे है. 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घर के बाहर दीपक जलाकर पीएम मोदी के अभियान में हिस्सा लिया. तस्वीरें पोस्ट करते हुए सीएम योगी ने लिखा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आज 5 अप्रैल के 9 बजे, 9 मिनट के आह्वान के समर्थन में 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति और उनके महासंकल्प के साथ.... #9pm9minute.

 इससे पहले भी जनता कर्फ्यू के दिन सीएम योगी ने घंटा बजाकर इसका समर्थन किया था. इस प्रकाश पर्व में योगी सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने भी बढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी दीप जलाए.  उन्होंने बाकायदा भजन भी गया. 

Trending news