Gorakhpur: जनता दर्शन में CM YOGI ने सुनी 300 लोगों की फरियाद, बोले- दबंगों से जमीन करवाएंगे कब्जामुक्त और आवास भी बनवाएंगे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1944616

Gorakhpur: जनता दर्शन में CM YOGI ने सुनी 300 लोगों की फरियाद, बोले- दबंगों से जमीन करवाएंगे कब्जामुक्त और आवास भी बनवाएंगे

Gorakhpur CM Yogi Visit: सीएम योगी आदित्यानाथ ने जनता दर्शन  में 300 लोगों की फरियाद सुनी और अफसरों को दिए निर्देश, जमीन कब्जा करने वालों के खिलाफ करें कठोर कार्रवाई. जानें जनता दर्शन की मुख्य बिंदु....

 

Gorakhpur CM Yogi Visit

गोरखपुर: गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान जमीन कब्जा किए जाने से जुड़ी शिकायतों पर उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया कि जमीन कब्जाने वाले दबंगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. ऐसी ही एक शिकायत लेकर पहुंची महिला को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि उनकी जमीन को कब्जामुक्त कराने के साथ ही आवास भी बनवाया जाएगा. 

300 लोगों की फरियाद सुनी
शनिवार 04 नवंबर 2023 की सुबह मुख्यमंत्री योगी गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में जुटे करीब 300 लोगों से मिले. उन्होंने मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक खुद जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और पास में मौजूद अधिकारियों को समस्या निस्तारण के लिए त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया. उन्होंने सभी लोगों को भरोसा दिया कि सबकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा. जिन्हें आवास की समस्या है उन्हें सरकारी योजना से आवास दिलाया जाएगा. गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. किसी की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा. भू- माफिया के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी. 

ये खबर भी पढ़ें- सिंघाड़े खाकर ताकत जागेगी बीमारियां भागेंगी, स्किन भी होगी चमकदार 

जमीन कब्जा मुक्त करवाएंगे और पक्का आवास भी बनवाएंगे
जनता दर्शन में एक महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने से उसके पास पक्का आवास नहीं है, साथ ही जमीन पर दबंग ने कब्जा कर लिया है. इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जल्द से जल्द जमीन कब्जा से मुक्त कराकर महिला को वापस दिलाने का आदेश दिया. सीएम योगी ने महिला से कहा, परेशान मत हों. जमीन खाली कराकर वापस तो दिलाएंगे ही, उस पर प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास योजना से पक्का आवास भी बनवाएंगे. जमीन पर कब्जा संबंधी सभी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दबंगों व भू माफिया को करारा कानूनी सबक सिखाकर जमीनों को कब्जे से मुक्त कराएं. 

सीएम ने बच्चों को दी चॉकलेट
हर बार की तरह शनिवार को भी कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए थे. सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि इलाज में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भरपूर मदद मिलेगी. इसे लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित की इलाज संबंधी इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कर शासन में भेजें. जनता दर्शन में परिजनों के साथ आए बच्चों को उन्होंने दुलारा और आशीर्वाद दिया. साथ ही उन्हें खूब पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए चॉकलेट दिया. 

Watch: वीडियो ग्राफिक्स से समझे, कैसे और क्यों आते भूकंप

Trending news