सीएम योगी बलरामपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे और कल सुबह 9 बजे गोंडा के लिए रवाना होंगे.
Trending Photos
बलरामपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय बाराबंकी, बलरामपुर, गोंडा और अयोध्या दौरा पर हैं. शनिवार को उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. साथ ही बाराबंकी और बलरामपुर में बाढ़ नियंत्रण को लेकर किए गए इंतजामों की जमीनी हकीकत को भी जाना.
बाराबंकी में एल्गिन चरसड़ी तटबंध का किया निरीक्षण
सीएम योगी ने पहले बाराबंकी के बासगांव के पास एल्गिन चरसड़ी तटबंध पर हो रहे मरम्मत कार्य का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को 15 दिन में काम पूरा करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह, कर्नलगंज के विधायक अजय प्रताप सिंह और बाराबंकी के स्थानीय विधायक मौजूद रहे.
वहीं, एल्गिन चरसड़ी तटबंद के बार-बार टूट जाने को लेकर जलशक्ति मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने पूर्ववर्ती सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले तटबंध का निर्माण और मरम्मत बिना एलाइनमेंट के हुआ. लेकिन अब काम पूरे एलाइनमेंट से हुआ है, योगी सरकार पूरे दृढ़ संकल्प के साथ कोशिश कर रही है कि बाढ़ से किसी को कोई नुकसान ना हो.
बलरामपुर में अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और बाढ़ से निपटने के इंतजामों की जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बरसात के सीजन में अफसरों को मुस्तैद रहने के लिए कहा. साथ ही जिन इलाकों में बाढ़ की संभावना ज्यादा रहती है वहां पहले से ही राहत-बचाव कार्य के इंतजाम करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने साफ किया कि बरसात में फैलने वाली बीमारियों को रोकने के उपाय भी पहले से ही कर लिए जाएं ताकि बाद में जनता को परेशानी ना उठानी पड़े. सीएम योगी ने यहां कोविड अस्पतालों का भी निरीक्षण किया.
सीएम योगी बलरामपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे और कल सुबह 9 बजे गोंडा के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री रविवार को अयोध्या भी जाएंगे.