मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी विशाल जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश के कोरोना प्रबंधन की देश-विदेश में काफी चर्चा हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश कोरोना प्रबंधन में फिर से रोल मॉडल बनेकर उभरेगा.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में लॉकडाउन लगाने से साफ इनकार कर दिया. एक न्यूज चैनल से बीतचीत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पहले की अपेक्षा भले ही थोड़ी तेज है, लेकिन अभी हम उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की ओर नहीं जा रहे हैं.
लॉकडाउन से डेली वेज वर्कर्स सर्वाधिक प्रभावित होते हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि महारा प्रयास है लोगों के जीवन के साथ उनकी आजीविका बची रहे. अभी हमने प्रदेश में उन सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया है जहां पर 500 या अधिक एक्टिव केस हैं. ऐसे में लॉकडाउन की तरफ जाने की आवश्यकता भी नहीं होनी चाहिए. हमें लोगों के जीवन को भी बचाना है और उनकी आजीविका को भी. लॉकडाउन से गरीब, मजदूर, स्ट्रीट वेंडर जैसे रोज कमाने वाले प्रभावित होते हैं.
कोरोना कंट्रोल में यूपी फिर रोल मॉडल बनकर उभरेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले भी विशाल जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश के कोरोना प्रबंधन की देश के साथ विदेश में काफी चर्चा हुई थी. हम अधिकारियों के साथ मिलकर फिर से स्थिति को सामान्य करने में लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश कोरोना प्रबंधन में फिर से रोल मॉडल बनेकर उभरेगा. कोरोना महामारी से बचाव का सबसे अच्छा उपाय है कि लोग सरकार की गाइडलाइंस का अक्षरश: पालन करें.
पहली लहर की तुलना में कोरोना की दूसरी लहर तीव्र
उन्होंने कहा कि पहली लहर की तुलना में कोरोना की दूसरी लहर बेहद तीव्र है. यही वजह है कि मृत्यु दर भी इस बार पहले की तुलना में अधिक है. खास तौर पर जहां घनी आबादी है, वहां कोरोना वायरस से बचाव को लेकर अधिक सतर्कता की आवश्यकता है. हम इस लहर पर भी काबू पाने के प्रयास में लगे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल व कॉलेज को 30 अप्रैल तक बंद कर दिया है.
प्रशासन संक्रमण पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है
सीएम ने कहा कि भीड़ वाले इलाकों में पुलिस काफी सख्ती कर रही है. धार्मिक व सार्वजनिक कार्यक्रमों को बेहद सीमित किया गया है. किसी बंद जगह में 50 और खुली जगह में 100 से अधिक लोगों को एकत्र होने की अनुमति नहीं है. किसी कॉलनी में एक भी केस मिलने पर उस स्थान के 25 मीटर क्षेत्र को कटेंनमेंट जोन बनाया जा रहा है. इमारतों में फ्लोर को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. पब्लिक एड्रेस सिस्टम हर जगह पर लगे हैं.
ड्यूटी पर लगेंगे MBBS की पढ़ाई कर रहे Student, कोरोना संकट पर योगी सरकार का फैसला
मायावती ने 'टीका उत्सव' अभियान को सराहा, गरीबों को फ्री Covid वैक्सीन लगाने की मांग
उत्तर प्रदेश के 7 जिलों के गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में OPD बंद, इमरजेंसी व ट्रामा सेंटर 24x7 खुलेंगे
एक्शन में योगी सरकार: उत्तर प्रदेश को जल्द मिलेंगे लेवल 2 व 3 के 250 कोविड अस्पताल
WATCH LIVE TV