उत्तर प्रदेश के 7 जिलों के गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में OPD बंद, इमरजेंसी व ट्रामा सेंटर 24x7 खुलेंगे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand883907

उत्तर प्रदेश के 7 जिलों के गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में OPD बंद, इमरजेंसी व ट्रामा सेंटर 24x7 खुलेंगे

जो मरीज किसी असाध्य रोग से पीड़ित हैं उन्हें इलाज की सुविधा पहले की तरह ही मिलती रहेगी. साथ ही इमरजेंसी व ट्रामा सेंटर्स को सातों दिन 24 घंटे चालू रखने के लिए कहा गया है. 

 सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर योगी सरकार ने सात जिलों के सरकारी मेडिकल कॉलेजों एवं चिकित्सा संस्थानों में ओपीडी सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया है.

कोविड और नॉन कोविड मरीजों को उचित इलाज मुहैया कराने के लिए अस्पतालों की ओपीडी से सामान्य मरीजों की भीड़ को कम करना जरूरी था. इसके लिए यह फैसला किया गया है. सामान्य मरीज टेलीमेडिसिन सुविधा के जरिए डॉक्टरी परामर्श ले सकेंगे.

एक्शन में योगी सरकार: उत्तर प्रदेश को जल्द मिलेंगे लेवल 2 व 3 के 250 डेडिकेटेड कोविड अस्पताल

लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर, आगरा, झांसी व मेरठ के सरकारी मेडिकल कालेजों में ओपीडी सेवाएं बंद करने के निर्देश शासन की ओर से दिए गए हैं. इन अस्पतालों में अत्यंत जरूरी सर्जरी को छोड़कर शेष सभी प्रकार के ऑपरेशन टालने के निर्देश दिए गए हैं.

जो मरीज किसी असाध्य रोग से पीड़ित हैं उन्हें इलाज की सुविधा पहले की तरह ही मिलती रहेगी. साथ ही इमरजेंसी व ट्रामा सेंटर्स को सातों दिन 24 घंटे चालू रखने के लिए कहा गया है. 

BJP सांसद ने EC से की पंचायत चुनाव टालने की मांग, बोले- श्मशान में लगी है लाशों की ढेर

विशेष सचिव (चिकित्सा शिक्षा) की ओर से इस बारे में मंगलवार को आदेश जारी कर दिए गए. इसके तहत लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर, आगरा, झांसी व मेरठ के सरकारी मेडिकल कालेजों में ओपीडी बंद करने के साथ-साथ आइपीडी की सेवाएं भी सीमित कर दी गई हैं.

नियोनेटल सेवाएं व एंटीनेटल क्लीनिक, कैंसर मरीजों की कीमोथैरेपी व रेडियोथैरेपी तथा किडनी के मरीजों की डायलिसिस सुविधा पूर्व की भांति चालू रहेगी.

WATCH LIVE TV

Trending news