'आज का रावण भी बांटने का काम कर रहा', सीएम योगी ने अयोध्या से कैसे विपक्ष पर चलाए तीर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2495171

'आज का रावण भी बांटने का काम कर रहा', सीएम योगी ने अयोध्या से कैसे विपक्ष पर चलाए तीर

अयोध्या दीपोत्सव में पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि यह भव्य आयोजन दुनिया देख रही है. सभी को मैं इस अवसर पर हृदय से बधाई देता हूं.

cm yogi

Ayodhya Deepotsav: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या दीपोत्सव में लाखों की भीड़ को संबोधित किया और विपक्ष पर करारे हमले किए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि त्रेतायुग में रावण जैसा काम करता था, वैसा ही आज के रावण भी कर रहे हैं, जो समाज को जाति धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास कर रहे हैं. उनके चाचाओं और काकाओं के दामाद को भी मालूम है कि उनका हश्र क्या हुआ था, जैसा कि ताड़का, मारीच, रावण जैसे राक्षसों का हुआ था.

दीपोत्सव में पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म मानवता का धर्म है. जिओ और जीने दी की प्रेरणा देने वाला धर्म है. सबके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने वाला धर्म है. सनातन पर जब भी कोई प्रहार करेगा तो स्वयं के विनाश को ही आमंत्रित करेगा. वे ताकतें जो आज भारत को कमजोर करना चाहती हैं. वे समाज को बांटने का काम उसी रूप में कर रहे हैं जैसे रावण और राक्षसों ने किया था.

सीएम योगी ने कहा कि जैसे कभी रावण और उसके अनुयायी कर रहे थे. आज बस नाम का फर्क है. काम रावण वाला कुछ लोग कर रहे हैं. बांटने का काम कर रहे हैं. कोई जाति के नाम पर कोई क्षेत्र के नाम पर कोई भाषा के नाम पर , परिवार के नाम पर समाज को बांटने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है. इसके माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता को चुनौती दी जा रही है. दीपोत्सव हम सबको एक नई प्रेरणा देने का अवसर है.रावण समेत सभी राक्षस जानते थे कि राम के खिलाफ जाने का क्या नतीजा होगा.

सीएम योगी ने कहा कि काका और चाचाओं की जमात को भी पता है उनके काम किसी के हित में नहीं होंगे. फिर भी ये लोग वही काम कर रहे हैं जो काम रावण ने किया था.दीपोत्सव सामाजिक एकता राष्ट्रीय एकता का संदेश देने का काम कर रहा है.

VIDEO: अयोध्या दीपोत्सव में रोशनी से नहा उठी रामनगरी, सरयू आरती में दिखा भव्य 

Trending news