Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand488484

योगी के मंत्री राजभर का व‍िवाद‍ित बयान,कहा-जो नेता दंगा कराए, उसे आग लगाकर जला दो

राजभर ने कहा हिंदू मुस्‍ल‍िम दंगों में आज तक एक भी नेता मारा गया क्‍या. जो नेता हिंदू मुस्‍ल‍िम के नाम पर लड़ाने जाता है, दंगा कराने जाता है, ऐसे नेता को भी आग लगाकर जला दो.

योगी के मंत्री राजभर का व‍िवाद‍ित बयान,कहा-जो नेता दंगा कराए, उसे आग लगाकर जला दो

लखनऊ/अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आरक्षण की व्यवस्था एक भ्रमजाल है. देश की जनता इसमें पिछले 70 सालों से फंसी है. जाति, गरीबी-अमीरी और मंदिर-मस्जिद ने नाम पर लोगों को लड़ाकर नेता अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं. इसी दौरान ओपी राजभर एक विवा‍दित बयान दे बैठे. उन्‍होंने कहा हिंदू मुस्‍ल‍िम दंगों में आज तक एक भी नेता मारा गया क्‍या. जो नेता हिंदू मुस्‍ल‍िम के नाम पर लड़ाने जाता है, दंगा कराने जाता है, ऐसे नेता को भी आग लगाकर जला दो.

ओपी राजभर ने कहा, ये सभी हिंदू मुस्‍लि‍म में बांटते हैं. जरा सोचो भारत का संविधान कहता है जो भारत का वोटर हो गया वो भारत का नागरिक हो गया. आप उसे नहीं निकाल सकते.

fallback

Add Zee News as a Preferred Source

राज्यमंत्री राजभर ने कहा, "मैं भाजपा का नेता नहीं. हमारी अलग पार्टी है. पूर्वांचल में हमारी ताकत को देखते हुए भाजपा ने हमें अपने साथ लिया. हम किसी की कृपा से नहीं, लड़ाई लड़कर मंत्री बने हैं. इसलिए सच बोलते हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री से जनता हितों के लिए मेरी वैचारिक लड़ाई है."

उन्होंने कहा कि जनता जब तक जागरूक नहीं होगी, तब तक ऐसे ही चलता रहेगा. नेता नहीं चाहता कि युवाओं को रोजगार मिले. बेरोजगारों को रोजगार मिल गया तो उसका झंडा कौन पकड़ेगा. शिक्षा में समानता के बिना गरीब और अमीर की खाई पाटना संभव नहीं है. पहले प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर बनते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होता. राजकीय प्राइमरी स्कूलों में 1.70 करोड़ बच्चे पढ़ते हैं, जिसमें किसी नेता या अधिकारी के बच्चे नहीं होते. सरकारी स्कूलों में काफी सुधार की जरूरत है. शिक्षकों के 3.68 लाख पद खाली हैं. मुख्यमंत्री से मांग की है कि संविदा पर शिक्षकों को रखें.

TAGS

Trending news