कांग्रेस भुना रही यौन शोषण के आरोपों में घिरे BJP विधायक का मुद्दा, जिला मुख्यालयों पर कल कार्यकर्ता देंगे धरना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand737753

कांग्रेस भुना रही यौन शोषण के आरोपों में घिरे BJP विधायक का मुद्दा, जिला मुख्यालयों पर कल कार्यकर्ता देंगे धरना

PCC चीफ प्रीतम सिंह ने बीजेपी MLA पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि विधायक पर लगे गंभीर आरोपों के मामले में पुलिस गंभीरता से जांच नहीं कर रही है.

PCC चीफ प्रीतम सिंह (फाइल फोटो)

देहरादून: यौन शोषण के आरोप में घिरे MLA महेश नेगी का मामला बीजेपी के लिए गले की फांस गया है, वहीं कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाते हुए भाजपा पर हमलावर हो गई है. लगातार कार्रवाई की मांग कर रही कांग्रेस पार्टी ने अब प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर 31 अगस्त को धरना प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर खुद PCC चीफ प्रीतम सिंह प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें: MLA यौन उत्पीड़न केस: बिना इजाजत बच्चे का DNA टेस्ट करवाना पड़ा भारी, अब होगी जांच

पुलिस गंभीरता से नहीं कर रही जांच: PCC चीफ
PCC चीफ प्रीतम सिंह ने बीजेपी MLA पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि विधायक पर लगे गंभीर आरोपों के मामले में पुलिस गंभीरता से जांच नहीं कर रही है, शुरूआत से जांच में ढुलमुल रवैया रहा है. DNA टेस्ट की मांग पर भी अभी तक पुलिस-प्रशासन ने कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं किया है. बीजेपी के सियासत करने के आरोप पर प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति नहीं कर रही है, महिला के आरोपों को दरकिनार किया जा रहा है, इस वजह से पार्टी सामने आई है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और उनके बेटे विकास कोरोना पॉजिटिव

क्या है पूरा मामला
बीजेपी विधायक की पत्नी ने देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी में एक महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद उक्त महिला ने विधायक पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. वीडियो के जरिए महिला ने दावा किया था कि बीजेपी विधायक और उसकी एक बेटी भी है. इसको साबित करने के लिए वह DNA टेस्ट के लिए तैयार है. महिला ने थाने में तहरीर देकर महेश नेगी पर उसके साथ कई बार बलात्कार करने का आरोप भी लगाया था.

WATCH LIVE TV:

Trending news