पहाड़ पर कोरोना ने पसारे पैर, आंकड़ा पहुंचा 3900 के पार, इन दो दिनों तक लग सकता है लॉकडाउन
Advertisement

पहाड़ पर कोरोना ने पसारे पैर, आंकड़ा पहुंचा 3900 के पार, इन दो दिनों तक लग सकता है लॉकडाउन

 पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में आज एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव के 199 मामले सामने आए हैं.

फाइल फोटो

कुलदीप सिंह नेगी/देहरादून:  पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में आज एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव के 199 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलिटेन के मुताबिक राज्य में कुल मरीजों की संख्या अब 3982 पहुंच चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में मौजूदा वक्त में 904 एक्टिव केस है, जबकि कोरोना से जंग जीतकर 2995 लोग रिकवर हो चुके हैं. राज्य में मरने वालों का भी आंकड़ा बढ़ा है. इस जानलेवा वायरस से अब तक 50 लोग काल के गाल में जा चुके हैं.

आंकड़ें बताते हैं कि आज सबसे अधिक 91 मामले उधमसिंह नगर जिले में आए हैं , जबकि नैनीताल में 34 और देहरादून में 27, हरिद्वार में 30 नए मामले सामने आए हैं. उधमसिंह नगर जिले में जो 91 मामले सामने आए हैं उनमें से 70 की ट्रैवल हिस्ट्री उपलब्ध नहीं है.

ये भी पढ़ें: गांधी परिवार के ट्रस्ट की जांच को लेकर भड़की कांग्रेस, कहा- RSS के कैंप की जांच कराए केंद्र

कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों के बीच अब राज्य में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने को लेकर गंभीरता से विचार हो रहा है.

watch live tv: 

 

Trending news