PM Kisan की 8वीं किस्त चाहिए तो अभी ठीक कर लें ये गलतियां, वरना अटक जाएगा पैसा
PM Kisan Samman Yojana के तहत कई किसानों की किस्तें छोटी-छोटी गलतियों के चलते नहीं मिल पाई. ऐसे में डॉक्यूमेंट्स की कुछ गलतियां आप घर बैठे सुधार सकते हैं. इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) भी जाने की जरूरत नहीं है.
लखनऊ: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Yojana) के जरिए देश के जरूरतमंद किसानों को केंद्र सरकार आर्थिक सहायता देती है. इसके तहत केंद्र सरकार प्रत्येक लाभार्थी को 6000 रुपये की धनराशि 2000-2000 की तीन मासिक किस्तों में देती है. अब तक केंद्र सरकार की ओर से कुल 7 किस्तें किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर चुकी है. अब लोगों को इसकी आठवीं किस्त (8th Installment) का इंतजार है.
कोहरे में गाड़ी चलाते समय रखें इन 10 बातों का ध्यान, नहीं पड़ेगी जोखिम में जान
इन गलतियों को खुद कर सकते हैं ठीक
कई ऐसे रजिस्टर्ड किसान भी हैं, जिनको अभी तक कोई भी किस्त नहीं मिली है. ऐसे किसानों की कई किस्तें छोटी-छोटी गलतियों के चलते रह गईं. ऐसे में सभी राज्य सरकार कैंप लगाकर किसानों की समस्याओं का समाधान कर रही हैं. अगर आपके भी आधार नंबर और बैंक अकाउंट डिटेल्स में गलतियां हैं, तो आपको आने वाली किस्तें भी नहीं मिल पाएंगी. हालांकि, कुछ गलतियां आप घर बैठे सुधार सकते हैं. इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) भी जाने की जरूरत नहीं है. आइये जानतें हैं आसान स्टेप्स में...
एक क्लिक पर घर बैठे पता लगाएं आपका Adhaar Card बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं, ये हैं स्टेप्स
ये हैं Step By Step Process
1. सबसे पहले PM-Kisan Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं. इसके बाद Farmer Corner में जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें.
2. अब यहां पर अपना आधार नंबर डालें. इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर दें.
3. अगर आपका केवल नाम गलत है यानी कि एप्लीकेशन और आधार में दोनों में आपका नाम मैच नहीं कर रहा है, तो आप इसे ऑनलाइन सही कर सकते हैं.
4. इसके अलावा वेबसाइट पर दिए गए Helpdesk ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद जो भी गलतियां हैं, उन्हें ठीक सकते हैं. जैसे आधार नंबर में सुधार, स्पेलिंग में गलती ऐसी तमाम गलतियों को ऑनलाइन ही ठीक किया जा सकता है. सबसे खास बात यहां आपको इस बात की भी जानकारी मिलती है कि आपके पैसे क्यों अटक गए हैं. ताकि आप गलतियों को समय रहते सुधार सकें.
हेल्पलाइन पर भी ले सकते हैं जानकारी
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in
UP Panchayat Chunav 2021: सिर्फ इन चार जिलों में बढ़ेगी ग्राम प्रधान की संख्या, जानिए पूरी डिटेल
कब तक मिलेगी 8वीं किस्त?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्कीम के तहत 8वीं किस्त होली के बाद मिल सकती है. संभव है कि केंद्र सरकार 8वीं किस्त अप्रैल से जारी करना शुरू कर दे. हालांकि, सरकार ने अभी तक इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है. बता दें कि इस स्कीम के तहत अप्रैल-जुलाई के बीच एक किस्त, अगस्त से नवंबर महीने के बीच दूसरी किस्त और दिसंबर से मार्च के बीच साल की तीसरी किस्त आती है.
Viral Video: एक-दो नहीं बल्कि 5 बाघों के साथ पूल में नहा रहा शख्स, देखकर हैरान हैं लोग
WATCH LIVE TV