BJP Leader Murder: मुरादाबाद में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने बीजेपी नेता के सीने में उतार दी गोलियां, सीसीटीवी वीडियो सामने आया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1819816

BJP Leader Murder: मुरादाबाद में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने बीजेपी नेता के सीने में उतार दी गोलियां, सीसीटीवी वीडियो सामने आया

BJP Leader Anuj chaudhary Murder: मुरादाबाद में भाजपा नेता पर बाइक सवार 3 हमलावरों ने गोलियां बरसाईं. वारदात के बाद से क्षेत्र में दहशत फैल गई है. सूत्रों की मानें तो मृतक भाजपा नेता अनुज मौजूदा असमोली ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में थे, जिसकी वजह से उनकी हत्या की गई. 

BJP LEADER MURDER

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad Murder) में भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या (BJP Leader Anuj chaudhary Murder) कर दी गई. घटना के वक्त भाजपा नेता सोसाइटी के गेट के नजदीक टहल रहे थे. तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिसससे भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गए. आनन-फानन में उनको नजदीक के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही जिले के सभी पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच-पड़ताल में जुट गई. 

भाजपा नेता अनुज चौधरी संभल जनपद के एचोडा कम्बोह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वह पिछले कई साल से मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट में रह रहे थे. उन्होंने साल 2021 में संभल जनपद के असमोली से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा था, लेकिन उस वक्त वह चुनाव हार गए थे. जानकारी के मुताबिक, अनुज की चुनाव के दौरान बनी रंजिश की वजह से ही अब उनकी हत्या हुई है. 

सिर और कंधे पर लगी गोली 
एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा ने बताया कि सुबह करीब 5.30 से 6 बजे के बीच थाना मझोला क्षेत्र में पार्श्वनाथ हाउसिंग सोसाइटी के अंदर यह घटना हुई. जिसमें अनुज चौधरी को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी. उनको तत्काल ब्राइटस्टार हॉस्पिटल में लाया गया, यहां इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. गोली अनुज के सिर और कंधे पर लगी थी. हमलावरों ने उनपर 315 और 32 बोर की पिस्टल से गोलियां चलाई थीं. हमले की पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है. 

ब्लॉक प्रमुख के पति और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज
परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार नामजद और अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 302,307 में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने संभल के असमोली ब्लॉक प्रमुख के पति प्रभाकर और उसके बेटे अनिकेत को भी नामजद आरोपी बनाया है. इसके अलावा नामजद आरोपियों में अमित चौधरी, पुष्पेंद्र एवं अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज हुई है.  

पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका 
एसएसपी के मुताबिक, प्रथम दृष्टया घटना की वजह अनुज का पहले से कई लोगों से विवाद है. नामजद आरोपियों में से एक जेल में बंद मोहित चौधरी का भाई अमित चौधरी है. इसके साथ ही वर्तमान में ब्लॉक प्रमुख के पति और बेटे का भी नाम है. मृतक का इन लोगों से कई बार विवाद हुआ है. परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, 3 गोलियां लगी हैं. मौके से 4 खाली कारतूस मिले हैं. मामले के जल्द खुलासे के लिए 5 जांच टीमें बनाई गई हैं. 

25 अगस्त को  ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में अनुज 
जानकारी के मुताबिक, आरोपी अनिकेत भी भाजपा नेता है. साल 2021 में अनुज जिस असमोली ब्लॉक से चुनाव हारे थे, वहीं से अनिकेत की मां चुनाव जीतकर ब्लॉक प्रमुख बनी थीं. तभी से दोनों के बीच रंजिश चल रही थी. सूत्रों की मानें तो अनुज 25 अगस्त को मौजूदा असमोली ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में थे. इसके लिए उन्होंने बीडीसी मेंबर्स को भी जुटाना शुरू कर दिया था. 

Special train for Ayodhya: रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयार है रेलवे, अयोध्या तक चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की जानिए पूरी डीटेल  

UP News: यूपी के लोगों को मिलने वाले हैं 2,382 विशेषज्ञ डॉक्टर, मरीजों को महज 15 मिनट में मिलेंगी उचित मेडिकल सुविधाएं

Trending news