कोरोना: योगी सरकार की मदद के लिए आगे आया दारुल उलूम देवबंद, कर दी ऐसी पेशकश
Advertisement

कोरोना: योगी सरकार की मदद के लिए आगे आया दारुल उलूम देवबंद, कर दी ऐसी पेशकश

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विश्व विख्यात इस्लामिक संस्था दारुल उलूम देवबंद सरकार की मदद को आगे आया है.

कोरोना: योगी सरकार की मदद के लिए आगे आया दारुल उलूम देवबंद, कर दी ऐसी पेशकश

सहारनपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विश्व विख्यात इस्लामिक संस्था दारुल उलूम देवबंद सरकार की मदद को आगे आया है. संस्था ने सरकार से अपनी इमारतों को आइसोलेशन वॉर्ड के तौर पर इस्तेमाल के लिए लिखा है. 

सोमवार को उत्तर प्रदेश के देवबंद में स्थित दारूल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने दारूल उलूम की बिल्डिंग को आइसोलेशन वॉर्ड बनाने की पेशकश की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी से निपटने को दारुल उलूम सरकार के साथ है. अगर सरकार इजाजत दे तो दारुल उलूम की बिल्डिंग को आइसोलेशन वार्ड में बदलने को हम तैयार हैं. 

fallback

उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में कोरोना ने पसारे पैर, गौतमबुद्ध नगर के बाद मेरठ Covid-19 का केंद्र

आपको बता दें यमुना एक्सप्रेस-वे स्थित जेपी स्पोर्ट्स सिटी के भवनों और अन्य संसाधनों को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शेल्टर होम बना दिया है. इतना ही नहीं लखनऊ की तीन होटल्स को भी आइसोलेशन वार्ड के तौर पर योगी सरकार ने अपने कब्जे में ले लिए हैं.

Trending news