देहरादून के नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि अगर बारिश के मौसम में किसी के घर में पानी भरता है और डेंगू के लार्वा उसमें पनपते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा सकती है.
Trending Photos
देहरादून: मॉनसून सीजन की सबसे बड़ी समस्या डेंगू से बचना होती है. ऐसे में बारिश होने के बाद से ही उत्तराखंड सरकार और प्रशासन डेंगू की रोकथाम के लिए कदम उठाने लगता है. इस मुहिम में नागरिकों से भी सहयोग की अपेक्षा की जाती है. लेकिन जो इसमें प्रशासन का सहयोग नहीं करते, उनके लिए सजा के तौर पर देहरादून के मेयर ने जुर्माना लगाने की घोषणा की है.
देहरादून के नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि अगर बारिश के मौसम में किसी के घर में पानी भरता है और डेंगू के लार्वा उसमें पनपते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा सकती है.
ये भी पढ़िए: उत्तराखंड में कोरोना केस साढ़े 3 हजार के पार, आज 120 लोगों में हुई संक्रमण की पुष्टि
इसके अलावा मेयर ने डेंगू की रोकथाम को लेकर सभी वार्ड में सफाई का विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिए हैं. राजधानी देहरादून के नगर निगम में 100 वार्ड हैं. ऐसे में मॉनसून के दस्तक देते ही 10-10 वार्ड में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. उनका कहना है कि बारिश के मौसम में डेंगू के फैलने की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में डेंगू की रोकथाम को लेकर नगर निगम एहतियात के तौर पर कदम उठा रहा है.
आपको बता दें कि राजधानी देहरादून में हर साल बड़े पैमाने पर डेंगू की बीमारी फैलती है. इससे कई लोगों की जान चली जाती है, जिसको लेकर सियासत भी होती है. ऐसे में मॉनसून का सीजन आते ही राजधानी में नगर निगम ने तैयारियां बढ़ा दी हैं.