हल्द्वानी-पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए हेली सेवा शुरू, उत्तराखंड में टूरिस्ट को मिला तोहफा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2123292

हल्द्वानी-पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए हेली सेवा शुरू, उत्तराखंड में टूरिस्ट को मिला तोहफा

uttarakhand news:  उत्तराखंड के  टूरिस्ट को तोहफा मिला है. हल्द्वानी से पिथौरागढ़, चंपावत और मुनस्यारी के लिए गुरुवार से हेलीकॅाप्टर सेवा शुरू हो गई है.

Heli service

uttarakhand news:  उत्तराखंड के हल्द्वानी से पिथौरागढ़, चंपावत और मुनस्यारी के लिए गुरुवार से हेलीकॅाप्टर सेवा शुरू हो गई है. इस सेवा से यात्रियों के आगमन में अब राहत मिलेगी. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सुबह वर्चुअल रूप से सेवा का शुभारंभ किया है. आपको बता दें कि हेलीकॅाप्टर प्रत्येक दिन दो चक्कर लगाएगा. गुरूवार से बुकिंग शुरू हो गई है.

हवाई सेवा का किराया
केंद्र सरकार की उड़ान के तहत गुरुवार से हेरिटेज एविएशन ने हवाई सेवाएं शुरू की. हल्द्वानी से चंपावत का किराया 2500 है. हल्द्वानी से पिथौरागढ़ का किराया 3000 रुपये और हल्द्वानी से मुनस्यारी का किराया 3500 रुपए होगा.इस योजना के शुरू होने से पर्यटन क्षेत्र को एक नया आयाम मिलने की उम्मीद है. हवाई सेवा से दूसरी तरफ दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को भी फायदा मिल सकता है, 

हल्द्वानी से चंपावत के लिए दो पाली में सेवा चलेगी. पिथौरागढ़ और मनुस्यारी से हलद्वानी सफर करने में  कई घंटे लग जाते है. इसे देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी नें पहाड़ पर पर्यटन का बढ़ावा देने के लिए साथ ही स्थानीय लोगों की परेशानी देखते हुए हेली सेवा की शुरूवात की.

यह भी पढ़ें- UP News: औद्योगिक गलियारे के विकास के लिए काश्तकारों से ली जाएगी जमीन, सरकार की ओर से 25 करोड़ रुपये हुए मंजूर

यह भी पढ़ें- Farmers Protest: राकेश टिकैत की सरकार को चेतावनी,बोले- 'हम भी कील लगा देंगे, चुनाव में गांव नहीं आ सकेंगे नेता'

Trending news