Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो आज बागेश्वर व चंपावत में भारी वर्षा हो सकती है, जिसको लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Trending Photos
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. प्रदेश में कई जगह लैंडस्लाइड की खबरें आ रही हैं. रास्ते अवरुद्ध होने से लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक बारिश से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. विभाग ने इस हफ्ते भी बारिश की संभावना जताई है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बागेश्वर और चंपावत जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन दो जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में येलो अलर्ट है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बागेश्वर और चंपावत के अधिकांश हिस्सों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना बताई है. विभाग ने चेतावनी जारी की है कि संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं भूस्खलन एवं चट्टान गिरने के कारण सड़कों/राजमार्गों में अवरोध/ कटाव देखने को मिल सकता है. निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में 7 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है.
गौरीकुंड में सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग गौरीकुंड डॉटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन से लापता हुए 20 लोगों का सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन एवं खोजबीन कार्य जारी है. खोजबीन व रेस्क्यू के दौरान अब तक 03 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जिनकी शिनाख्त की जा रही है. रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य में डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, वाईएमएफ, पुलिस तथा जिला प्रशासन की टीमें मौजूद हैं. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 12 बजे गौरीकुंड का दौरा करेंगे.
देशभर में कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वोत्तर राजस्थान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, विदर्भ, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.
UP Weather: यूपी के इन जिलों के लिए जारी है अलर्ट, इन 13 जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश